
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर कई लाड़ली बहने कलेक्टरेट पहुंची। छैगांव माखन थाना क्षेत्र के गांव टाकली मोरी की इन महिलाओं ने डिप्टी कलेक्टर मुकेश काशिव से गंभीर शिकायत की। महिलओं ने बताया कि लाड़ली बहना योजना की राशि आई तो हम खुश हो गए। धीरे-धीरे ये राशि हमारे लिए परेशानी का कारण बन गई है। गांव में शराब का धंधा फल-फूल रहा है। गांव के पुरुषों को शराब की लत लग रही है। वे हमारे लाड़ली बहना योजना के रुपये भी हमसे छीनकर ले जा रहे हैं। इन रुपयों से शराब बेचने वालाें का भला हाे रहा है। इन्हीं रुपयों से शराब पीकर हमारे पति हमें पीट रहे हैं।
महिलाओं ने बताया कि रोज शराब की आदत के कारण रुपये कम पड़ते हैं। बच्चों की स्कूल छुड़वा दी है। उनसे काम करवा रहे हैं, उनकी मजदूरी की रुपये भी शराब में लुटाए जा रहे हैं। पुलिसवालों को शिकायत करते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं करते। ठेकेदार धमकी देता है कि जहां जाना हो चले जाओ काम बंद नहीं होगा। साबह हमारे गांव में शराब बंद करा दो नहीं तो पूरा गांव बर्बाद हो जाएगा।
इस पर डिप्टी कलेक्टर ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बुजुर्ग महिला को इतना पीटा कि दो दिन चल नहीं पाई महिलाओं ने बताया हम 150-200 रुपये में दिनभर मजदूरी करते हैं। शाम को रुपये मिलते हैं तो पति झगड़ा करना शुरू कर देते हैं। रुपये नहीं देने पर मारपीट करते हैं। रुपये देते हैं तो शराब पीकर आ जाते हैं और फिर विवाद करते हैं।
महिलाओं ने बताया कि गांव में आठ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला से उसके स्वजन ने शराब पीकर मारपीट की। उसे इतना पीटा कि दो दिन तक ठीक से चल नहीं पाई। शराब के कारण हमारे बच्चों का जीवन भी अंधकार में हैं। महिलाओं ने एक स्वर में तत्तकाल गांव में शराब बंदी करवाने की मांग की। यहां से महिलाएं आबकारी विभाग भी पहुंची और यहां भी अधिकारियों को ज्ञापन दिया।