Khandwa News: पुत्र ने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, 12 घंटे मे ही पुलिस ने किया आरोपित को गिरफ्तार
घटना के बाद से फरार आरोपित थाना खालवा क्षेत्र में छुपा होने से सूचना मुखबिर से मिली थी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sun, 31 Mar 2024 06:41:39 AM (IST)
Updated Date: Sun, 31 Mar 2024 06:41:39 AM (IST)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित कैलाश लोहार।HighLights
- 12 घंटे मे ही पुलिस ने किया आरोपित को गिरफ्तार
- मां के सिर में चोट आने पर गंभीर हालत मे जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है।
- शराब के लिए रुपये नहीं देने पर कलयुगी पुत्र ने किया हमला
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा । शराब के लिए रुपये नहीं देने पर कलयुगी पुत्र ने अपने माता-पिता पर कुल्हाड़ी मारकर हमला कर दिया। इसमे मां के सिर में चोट आने पर गंभीर हालत मे जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है। वहीं, पिता भी घायल हो गए। मूंदी पुलिस ने आरोपित को 12 घंटे मे ही गिरफ्तार कर लिया। शनिवार उसे न्यायालय में पेश किया। यहां से जेल भेज दिया गया।
गुरुवार शुक्रवार की दरम्यान रात तीन बजे आरोपित कैलाश ने घर पर सो रही मां गोराबाई पत्नी बलिराम निवासी दोगलिया पर जानलेवा हमला कर सिर में कुल्हाड़ी मार दी। बीच-बचाव करने पर पिता बलिराम को भी जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी सिर और बाये हाथ की अंगुली में मार कर घायल कर दिया।
फरियादी बलिराम लोहार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 307, 323 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी मनोज कुमार राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी रविंद्र कुमार बोयत के मार्गदर्शन में टीम का गठन कर आरोपित कैलाश की तलाश की गई।
घटना के बाद से फरार आरोपित थाना खालवा क्षेत्र में छुपा होने से सूचना मुखबिर से मिली। इस पर थाना प्रभारी खालवा निरीक्षक ओमेश मार्को के सहयोग से आरोपित कैलाश पुत्र बलिराम लोहार निवासी दोगालिया को खालवा से गिरफ्तार कर लिया गया। अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित कैलाश ने शराब के लिए रुपये नहीं देने पर हमले की बात कही। आरोपित से घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी जब्त की गई है। आरोपित को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपित कैलाश को जिला जेल दाखिल किया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी मूंदी राजेंद्र नरवरिया, खालवा थाना प्रभारी ओमेश मार्को, एसआइ राधेश्याम मालवीय, एएसआइ मनोज सोनी, प्रधान आरक्षक लोकेश मीणा, आरक्षक दीपेश मलगाया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
.......................