खंडवा, नईदुनिया प्रतिनिधि। बेंगलूर - नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस (12627) में बुधवार को आरक्षित कोच में सीट पर बैठने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। ट्रेन के खंडवा स्टेशन पहुंचते ही विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंचे स्टेशन प्रबंधक अरविंद साहा ने दोनों पक्षों को ट्रेन से उतारकर समझाइश दी।
विवाद के कारण ट्रेन करीब 10 मिनट तक खंडवा स्टेशन पर खड़ी रही। स्टेशन प्रबंधक साहा के अनुसार कर्नाटक एक्सप्रेस 7.25 बजे स्टेशन पर पहुंची थी। करीब 7.36 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। किसी भी पक्ष द्वारा इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
घर में घुसकर नगदी व जेवर चुरा ले गए बदमाश खंडवा। दरवाजे का नकुचा तोड़कर घर से बदमाशों ने जेवर व नगदी चुरा ली। फरियादी अक्षय पुत्र राजकुमार निवासी डोंगरगांव ने पुलिस को बताया कि घर के दरवाजा के नकुचे को तोड़कर अज्ञात बदमाश घर में घुसे और सोने के जेवर व नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एक बदमाश ने बिना वजह युवक के सिर मे बियर की बोतल मारकर उसे घायल कर दिया। पंधाना पुलिस के अनुसार फरियादी गोपाल पुत्र रामचंद्र निवासी पंधाना के साथ आरोपित विनोद पुत्र मनोहर निवासी बलखड ने बिना वजह शराब दुकान के सामने फरियादी के सिर पर बियर की बोतल मार दी जिससे फरियादी को चोट आई पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय नाबालिग बालिका का अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया। स्वजनों कि शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर रही है।
अज्ञात बदमाश बाइक चुराकर ले जाने पर मुंदी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी रहीम पुत्र रमजान की बाइक क्रमांक एमपी 10 एम एस 0892 को अज्ञात बदमाश उसके घर के सामने से चुराकर ले गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस बाइक की तलाश कर रही है।