खंडवा। इंटरनेट मीडिया पर हिंदू नाम बताकर 10वीं की छात्रा से दोस्ती कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस मुख्य आरोपित विशाल उर्फ अरबाज की तलाश में जुट गई है। बुधवार को हरसूद पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच करवाई। इस मामले में आरोपितों पर दुष्कर्म और लैंगिक अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। अरबाज का साथी सादिक पुलिस के हाथ लग गया है। जिसे हरसूद थाने ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है।
हरसूद थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसका जबरन मतांतरण करने का प्रयास किया गया। किशोरी द्वारा देर रात किए गए इस खुलासे के बाद पुलिस अब आरोपित विशाल उर्फ अरबाज की तलाश में लग गई है। अरबाज खान सांवली क्षेत्र का रहने वाला है। उसने किशोरी से इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती की थी। उसने अपना नाम विशाल बताया था। इसके बाद उसकी बातों में आकर किशोरी हरसूद से खंडवा गई। यहां अरबाज उसे अपने दोस्त सादिक के यहां शासकीय आवास पर ले गया, सादिक नगर निगम में कर्मचारी है।
यहां उसके साथ अरबाज और सादिक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे अरबाज ने मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए धमकाया, लेकिन जब की किशोरी नहीं मानी तो दोनों उसे छोड़कर भाग गए थे। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अनीश अरझरे ने बताया कि मामला लव जिहाद का है। पहले किशोरी को हिंदू नाम बता कर अरबाज ने अपनी बातों में फंसाया इसके बाद उसे खंडवा बुलाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
हरसूद थाना प्रभारी एसआर जमरा ने बताया कि हरसूद थाने में रात में किशोरी के पिता ने अपनी बेटी का अपहरण कर उसे भगा ले जाने का प्रकरण अज्ञात युवक पर दर्ज कराया था। किशोरी खंडवा में कोतवाली पुलिस को बस स्टैंड पर मिली। किशोरी से कोतवाली जाकर पूछताछ की गई। उसे परिवार के हवाले किया गया। इस मामले में किशोरी का मेडिकल जांच करवाई है। इसके बाद इस मामले में आरोपितो पर गैंग रेप, लैंगिक अपराध और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।