खिरकिया (खंडवा)। प्रदेश में नेताओं के अधिकारियों से विवाद के मामले लगातार आ रहे हैं। इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के नगर निगम अधिकारियों से मारपीट का मामला थमा नहीं है, इसी बीच गुस्र्वार को खंडवा जिले की खिरकिया नगर परिषद कार्यालय में कांग्रेस पार्षद के पति ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। विवाद अतिक्रमण हटाने के दौरान जब्त एक टप (गुमटी) छोड़ने को लेकर हुआ था।
नगर परिषद द्वारा चार दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान परिषद के कर्मचारी अतिक्रमण में रखे टप उठा लाए थे। इसके बाद से ही वार्ड क्रमांक पांच की कांग्रेस समर्थित पार्षद संगीता ओसवाल के पति सुशील ओसवाल द्वारा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी आरके पासी पर टप मुक्त करने के लिए दबाव डाला जा रहा था।
गुरुवार को सुशील नगर परिषद कार्यालय पहुंचा और स्वास्थ्य प्रभारी से टप छोड़ने के लिए कहा। इस पर पासी ने सीएमओ (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) के नहीं होने और एसडीएम के माध्यम से टप छोड़े जाने की बात कही। इस पर सुशील ने स्वास्थ्य प्रभारी को थप्पड़ जड़ दिया।
घटना से नाराज सीएमओ एआर सांवरे और नगर परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी छीपाबड़ थाने पहुंचे और पार्षद पति के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सुशील ओसवाल के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
परिषद कार्यालय में स्वास्थ्य प्रभारी पासी के साथ मारपीट की घटना हुई है। थाना प्रभारी को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
- यशोदा पाटिल, नगर परिषद अध्यक्ष, खिरकिया
थाने में दर्ज कराई है शिकायत
अतिक्रमण हटाने के दौरान जब्त किए गए टप को वापस नहीं दिए जाने को लेकर कांग्रेस पार्षद के पति सुशील ओसवाल द्वारा कर्मचारी से मारपीट की गई है। पार्षद पति के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
- एआर सांवरे, सीएमओ, नगर परिषद, खिरकिया
जांच कर करेंगे कार्रवाई
नगर परिषद द्वारा कांग्रेस पार्षद के पति ओसवाल के खिलाफ स्वास्थ्य प्रभारी के साथ मारपीट करने की शिकायत की गई है। संबंधित के विरुद्ध विभिन्ना धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- राजेश साहू, थाना प्रभारी, छीपाबड़