
Omkareshwar Jyotirlinga Temple खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देश के बारह ज्योतिर्लिंग में शामिल ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर का विस्तार किया जाएगा। विशेष मौकों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर को जूना महल तक विस्तारित किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट द्वारा करीब 11 हजार वर्गफीट जमीन कई वर्ष पूर्व खरीदी गई थी। यहां पर बड़ा प्रतीक्षालय भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इसी मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा गौमुखघाट से ओंकारेश्वर मंदिर तक पहुंचने के लिए बनाए गए पांच मंजिला रैंप को दर्शनार्थियों के लिए जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर प्रस्तावित कार्यों को करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च कर आकार दिया जाएगा।
गुरुवार को इंदौर संभागायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा ने खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और एसपी विवेक सिंह के साथ वर्चुअल बैठक कर समीक्षा की। ओंकारेश्वर मंदिर में जगह की कमी और भौगोलिक परिस्थितियों के चलते भीड़ के दौरान मंदिर में दर्शन चुनौतीपूर्ण साबित होता है। विशेष कर गर्भगृह में भीड़ को नियंत्रित करने में अत्यधिक परेशानी और दर्शनार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
इन चुनौतियों और परेशानियों को देखते हुए लंबे समय से मंदिर में सुचारु दर्शन के लिए जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है। मंदिर के एक ओर नर्मदा नदी और दूसरी ओर पर्वत होने से विस्तार की गुंजाइश कम होने से मंदिर परिसर का विस्तार आसान नहीं है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा करीब 15 वर्ष पहले मंदिर से लगी जूना महल की लगभग 11 हजार वर्गफीट जमीन खरीदी गई है।
वहीं जमीन के समक्ष पर्यटन विभाग द्वारा बनाया गया रैंप करीब दो वर्षों से तैयार है। तकनीकी खामियों की वजह से इसका हस्तातंरण नहीं हो पा रहा है। मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि रैंप निर्माण के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया है। रैंप की एंट्री और निकासी बाटलनेक की तरह होने से भीड़ के दौरान परेशानी होगी। इसे सीधा मंदिर से जोड़ने के साथ ही दर्शनार्थियों के लिए पेयजल, सुविधाघर के अलावा ड्रेनेज की सुविधा जरूरी है। इससे पर्यटन विभाग को अवगत करवाया गया है।
गुरुवार को हुई बैठक में संभागायुक्त डा. शर्मा ने कलेक्टर और एसपी से एक-दो दिनों में मंदिर का भ्रमण कर प्रस्तावित कार्यों का निर्माण शीघ्र शुरू करवाने के लिए कहा है। मंदिर परिसर के विस्तार व सुंदरीकरण के साथ ही भव्य द्वार भी बनेगा। श्रद्धालुओं को आवाजाही की सुगम व्यवस्था रहेगी। मंदिर में श्रद्धालुओं के आने-जाने की व्यवस्था अलग-अलग की जाएगी। नर्मदा के घाटों पर स्नान के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों पर नियंत्रण के लिए प्रमुख घाटों पर रैली लगाने के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
- ओंकारेश्वर मंदिर और घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। कलेक्टर और आर्किटेक्ट मिलकर मंदिर विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा कर मुआयना करेंगे। ट्रस्ट की खाली पड़ी 11 हजार वर्गफीट जमीन पर सर्वसुविधायुक्त वेटिंग हाल प्रस्तावित है। वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण और निर्देशों के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर जल्द क्रियान्वयन किया जाएगा। -एससी सोलंकी,सीईओ मंदिर ट्रस्ट एवं एसडीएम पुनासा