नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। शहर में एक महिला के साथ दोस्ती के बाद शादी का कहकर मतांतरण का दबाव बनाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर पदम नगर पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पदम नगर पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत में बताया कि करीब डेढ़ साल पहले रफीक पुत्र इकबाल खान निवासी सुदामापुरी खंडवा ने मेरे घर टाइल्स लगाने का काम किया था। इसके बाद उसने मुझसे जान पहचान की और बातचीत करने लगा, मुझे घुमाने लगा।
इस बीच मैंने उससे पांच हजार रुपये भी उधार लिए, उसके बदले रफीक ने मेरे सोने के पेंडिल मोती (मंगलसूत्र) रख लिए थे। उसके बाद मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। मैंने उसके उधार लिए पांच हजार रुपये भी लौटा दिए लेकिन उसने मेरे मंगलसूत्र नहीं दिए।
इसके बाद रफीक मुझसे मेरे पति के कमाये हुए रुपये मांगने लगा और कहने लगा कि मेरे साथ चलकर शादी कर ले और इस्लाम कबुल कर ले। मैं तुझे अच्छे से रखूंगा। इसके बाद मैंने रफीक से बातचीत करने से मना कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि रफीक फिर उसके घर आया और जोर-जोर से कहने लगा कि तूने मेरी पत्नी को यह सब बात क्यों बताया। मैं तुझे अब बदनाम कर दूंगा और तेरे पति को भी बताऊंगा। फिर मैंने यह बात मेरे पति को बताई और परिवार वालों के साथ हिम्मत करके रिपोर्ट करने आई। मामले में पदम नगर पुलिस ने आरोपित रफीक पुत्र इकबाल खान निवासी सुदामापुरी खंडवा के खिलाफ धारा 64.332 (बी), 351(3) बीएनस, 3(2)(वी) अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम व 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया।
आरोपित को गिरफ्तार किया
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की, रफीक नामक आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
महेंद्र तारणेकर, एएसपी, शहर, खंडवा