घर से भागे युवक-युवती से आरपीएफ ने की पूछताछ
ट्रेन में नाबालिग के यात्रा करने की सूचना पर आरपीएफ ने खंडवा स्टेशन पर उतारकर उनसे पूछताछ की।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 08 Jul 2022 12:39:56 AM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Jul 2022 12:39:56 AM (IST)

खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेन में नाबालिग के यात्रा करने की सूचना पर आरपीएफ ने खंडवा स्टेशन पर उतारकर उनसे पूछताछ की। युवक ने अपना नाम शरद दया (28) निवासी सूरत व लड़की ने बलदानिया किरण (24) वर्ष निवासी सूरत होना बताया। उन्होंने अपना मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज दिखाए। दोनों ने बताया कि उन्होंने 25 जून को हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार सिविल कोर्ट में शादी कर ली। जानकारी के बाद आरपीएफ स्टाफ ने युवती के स्वजन को सूचना दी व खंडवा बुलाया। युवती ने स्वजन के साथ जाने से मना कर दिया। युवती ने अपने पति के साथ स्वेच्छा से रहने की बात कही। इसके बाद स्वजन वापस लौट। युवक-युवती के बयान दर्ज होने के बाद उन्हें जाने दिया गया।
इंटरलाकिंग के कारण ट्रेनें रहेंगी निरस्त, बदले मार्ग
खंडवा। मध्य रेलवे ने इटारसी के पास ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के कारण मेमू 11115 भुसावल-इटारसी और 1116 इटारसी-भुसावल को दो दिनों के लिए रद्द किया है। ट्रेन संख्या 11027- 11028 भुसावल-कटनी को खंडवा तक चलाया जाएगा। इसके अलावा मुंबई और हैदराबाद से आने व जाने वाली कई ट्रेनों को 15 जुलाई तक निरस्त कर दिया है। ये ट्रेनें महाराष्ट्र से यूपी के बीच चलती है जो खंडवा होकर गुजरती है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के कुछ रेलवे स्टेशनों पर इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इससे यह निर्णय लिया गया है।