शाहरूख खान की बहू बनने के लिए घर से भागी किशोरी, खंडवा जीआरपी ने दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया
बुधवार रात को ट्र्रेन में बगैर टिकिट एसी कोच में यात्रा कर रही एक किशोरी को टीसी ने खंडवा रेलवे स्टेशन पर पकड़ कर जीआरपी के हवाले किया था।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:29:44 PM (IST)
Updated Date: Fri, 09 Feb 2024 12:36:04 PM (IST)
16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि वह शाहरूख खान की फैन है। वह मुंबई जाकर उनके बेटे से शादी पर बहू बनना चाहती है।HighLights
- किशोरी को टीसी ने खंडवा रेलवे स्टेशन पर पकड़ कर जीआरपी के हवाले किया था।
- वह नाबालिग होने से जीआरपी द्वारा उसे बाल कल्याण समिति के हवाले किया गया था।
- दिल्ली से यहां तक एसीसी कोच में छुपते हुए पहुंच गई। वह घर वापस नहीं जाना चाहती है।
नईदुनिया प्रतिनिधि। खंडवा। शाहरूख खान से मिलने मुंबई जा रही नाबालिंग को जीआरपी द्वारा दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया है। दिल्ली निवासी कक्षा दसवी की छात्रा तीन दिन पूर्व घर सें लापता हो गई थी। स्वजनों ने दिल्ली में उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज करवाई थी।
बुधवार रात को ट्र्रेन में बगैर टिकिट एसी कोच में यात्रा कर रही एक किशोरी को टीसी ने खंडवा रेलवे स्टेशन पर पकड़ कर जीआरपी के हवाले किया था।
वह नाबालिग होने से जीआरपी द्वारा उसे बाल कल्याण समिति के हवाले किया गया था। काउंसलिंग के दौरान समिति सदस्य पन्नालाल गुप्ता व अन्य सदस्यों से उसे चर्चा कि तो 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि वह शाहरूख खान की फैन है। वह मुंबई जाकर उनके बेटे से शादी पर बहू बनना चाहती है।
![naidunia_image]()
इसलिए वह घर से भाग कर मुंबई जा रही थी। दिल्ली से यहां तक एसीसी कोच में छुपते हुए पहुंच गई। वह घर वापस नहीं जाना चाहती है।
सदस्य गुप्ता ने बताया कि किशोरी मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं लग रही थी। काउंसलिंग के दौरान घर का पता व नंबर लेकर संपर्क किया गया। गुरूवार को स्वजन और दिल्ली पुलिस की टीम को किशोरी सौंप दी है।