
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। पुरानी अनाज मंडी में सोमवार दोपहर दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई, जिसने किसानों और व्यापारियों में दहशत का माहौल बना दिया है। जसवाड़ी निवासी किसान अनिल पटेल खाद खरीदने मंडी पहुंचे थे। उनके रिश्तेदार द्वारा माता चौक स्थित बैंक से निकाली गई दो लाख 70 हजार रुपये की नकद राशि वे साथ लाए थे, जिसे वे खाद व उधारी चुकाने के लिए देने वाले थे।
कार खड़ी की और खाद खरीदने अंदर चले गए
मंडी परिसर में पहुंचकर किसान ने अपनी कार खड़ी की और खाद खरीदने अंदर चले गए। इसी बीच मौके की ताक में बैठे अज्ञात चोरों ने कार का कांच पत्थर से तोड़ दिया और सीट पर रखे रुपये चोरी कर फरार हो गए। घटना कुछ ही मिनटों में अंजाम दे दी गई। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक युवक कार से रुपये निकालकर भागता हुआ स्पष्ट नजर आ रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित किसान ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस एवं डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही मंडी क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
वारदात के बाद पुरानी मंडी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। किसानों और व्यापारियों में आक्रोश तथा चिंता का माहौल है। पीड़ित किसान का कहना है कि चोरों ने उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई पर मिनटों में हाथ साफ कर दिया।
बदमाशों की पहचान कर रहे
अभिनव बारंगे, सीएसपी, खंडवा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- बीना सिविल अस्पताल में हंगामा: ड्यूटी डॉक्टर ने मरीज अटेंडर पर थूंका, फिर मारे थप्पड़