खंडवा, नईदुनिया प्रतिनिधि। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ हादसे थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। नर्मदा में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ एक सप्ताह में दूसरी घटना सामने आई है। यहां दूसरे राज्यों से आए दो युवक नदी में हादसे का शिकार हो गए। इसमें एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे को समय रहते बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी विशाल पिता मदनलाल व नीमच जिले के ग्राम छाच निवासी 26 वर्षीय पंकज पुत्र कैलाश गोमुख घाट के पास स्नान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र प्रतिबंधित है। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और नीमच के पंकज की मौत हो गई। वहीं राजस्थान निवासी युवक विशाल को बचा लिया गया।
उल्लेखनीय है कि ओंकारेश्वर में एक सप्ताह में यह दूसरा हादसा सामने आया है। इससे पहले इंदौर के चंदन नगर निवासी दो सगे भाइयों की नर्मदा कावेरी संगम पर स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई थी।
इसमें एक का शव 5 किलोमीटर और दूसरे का 15 किलोमीटर दूर मिला था। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। वहीं दूसरे युवक का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
नर्मदा घाटों पर नौका संचालन की अव्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को स्नान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मां नर्मदा में स्नान के लिए श्रद्धालु को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी घाटों पर बड़ी संख्या में नावों के खड़े रहने से होती है। वहीं, नर्मदा के प्रमुख घाट भी खस्ताहाल हो चुके है।
श्रद्धालुओं ने घाटों को दुरुस्त कर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है। कलेक्टर के निर्देश पर नर्मदा में डीज़ल इंजनवाली नावों की जगह पेट्रोल इंजन वाली फाइबर नावों का संचालन शुरू किया गया है।