*गेज परिवर्तन : 35 किमी डलेगी नई रेल लाइन, निमाड़खेड़ी से सेल्दा के बीच बनेंगे तीन स्टेशन
सनावद। निज प्रतिनिधि
ब्रिटिश सरकार द्वारा 1909 में होलकर रियासत में प्रारंभ में मीटर गेज रेल को सौ साल बाद ब्रॉडगेज में बदलने के लिए एक जनवरी से ट्रैक बंद किया जा रहा है। महू से खंडवा के बीच मीटरगेज को ब्रॉडगेज में बदलने का काम दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में खंडवा से सनावद के बीच गेज बदलने का काम होगा। इसे करीब दो वर्ष का समय लगेगा।
निमाड़खेड़ी से सेल्दा स्थित ताप विद्युत परियोजना तक 35 किलोमीटर की नई लाइन डाली जाएगी। इसमें 3 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहला स्टेशन ग्राम ढकलगांव, दूसरा ग्राम बाल्या में व तीसरा ग्राम सेल्दा पावर प्लांट पर होगा। उल्लेखनीय है कि निमाड़खेड़ी से सेल्दा तक रेल लाइन के लिए 23 ग्रामों की 214 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर 112 करा़ेड रुपए मुआवजा दिया जा चुका है।
खंडवा से निमाड़खेड़ी
में होगा गेज परिवर्तन
गेज परिवर्तन को लेकर खंडवा से सनावद तक 53 किलोमीटर की रेल लाइन में 46 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसमें 4.61 हेक्टेयर भूमि राजस्व ने रेलवे को हस्तांतरित कर दी है। इसके लिए ग्राम अतर, अजंटी, सिर्रा, चिचगोहन, तलवडिया, बड़गांव, भोला, मालीपुरा, रोहनाई, अहमदपुर खैगांव, नागचुन में भूमि अधिग्रहण किया गया है। राजस्व, वन क्षेत्र और निजी भूमि के लिए भी रेलवे ने प्रशासन को करीब 32 करोड़ रुपए दिए हैं।
ओंकारेश्वर के लिए चलेगी रेल
पश्चिम रेलवे ने ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग में जाने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए सनावद तक ट्रैक चालू रखा है। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में महू से सनावद तक ट्रक बंद कर गेज कन्वर्जन का काम होगा। एक जनवरी से महू-सनावद के बीच ही रेल चलेगी। वर्तमान मे महू से खंडवा-आकोला के बीच पांच अप और पांच डाउन ट्रेनें संचालित हैं। महू से सनावद के बीच दूरी मात्र 55 किलोमीटर होने पर रेल के फेरे बढ़ सकते हैं।
ब्रिटिश शासनकाल
में डाली थी लाइन
समाजसेवी प्रदीप होलकर ने बताया जब ब्रिटिश शासनकाल में मध्यभारत को उत्तर भारत से रेलवे ट्रैक से जोड़ने का काम शुरू हुआ, तब मालवा क्षेत्र में होलकरों का शासन था। तत्कालीन ब्रिटिश गवर्नर ने होल्करों की शर्तानुसार रेल चालू की। इसमें बड़नगर से निमाड़खेडी के भाग में रेल पर होलकर स्टेट की प्लेट लगाकर रेल चलाई जाती थी। इस क्षेत्र के बाहर निकलने पर उस प्लेट को निकाल दिया जाता था।
:: ये स्टेशन रहेंगे बंद ::
निमाड़खेड़ी, कोटल्याखेड़ी, सिर्रा, अतर, अजंती, खंडवा मीटरगेज स्टेशन पर आगामी दो वर्षों तक बंद रहेग।
:: ये स्टेशन रहेंगे चालू ::
महू, पातलपानी, कालाकुंड, चोरल, मुख्त्यारा, बलवाड़ा, बड़वाह, ओंकारेश्वर रोड, सनावद स्टेशन फिलहाल चालू रहेंगे।
बदल सकते हैं फेरे
एक जनवरी से निमाड़खेडी से खंडवा रेल पटरी का गेज परिवर्तन व निमाड़खेडी से सेल्दा तक नई ब्रॉडगेज रेल लाइन डालने का कार्य प्रारंभ होगा। तब तक महू से सनावद तक ही मीटर गेज पर रेल चलेगी। रेल समय व उसके फेरों में परिवर्तन हो सकता है। कितनी रेलें चलेगी इस निर्णय पर चर्चा चल रही है।
-मनोज शर्मा, डीआरएम
पश्चिम रेलवे, रतलाम