-30 लाख रुपए बिल बकाया होने पर कंपनी ने काटी बिजली
- एक महीने से अंधेरे में गुजर-बसर कर रहे 35 परिवार
छोटी खरगोन। नईदुनिया न्यूज
महेश्वर जल विद्युत परियोजना पर करीब 30 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया होने से मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने गत 30 अक्टूबर को परियोजना का बिजली कनेक्शन काट दिया। इस कारण परियोजना का काम पिछले एक महीने से बंद पड़ा हुआ है। साथ ही परियोजना के क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों के 35 परिवार पिछले एक महीने से अंधेरे में गुजर-बसर कर रहे हैं। जिस परियोजना से बिजली का उत्पादन होना था उन्हीं के कर्मचारियों के घर अंधेरे में डूबे हुए हैं। महेश्वर जल विद्युत परियोजना सहित परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों के रहने के लिए एस कुमार कॉलोनी में क्वार्टर बने हुए हैं। यहां पिछले एक महीने से बिजली गुल है। जिससे क्वार्टर में रह रहे करीब 35 परिवारों को हर शाम अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
परियोजना के इंजीनियर राकेश सिटोले ने बताया कि परियोजना पर करीब 35 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसी वजह से विद्युत वितरण कंपनी ने 30 अक्टूबर को परियोजना की बिजली कनेक्शन काट दिया। ऐसे में परियोजना का काम पिछले एक महीने से बंद पड़ा है। परियोजना में रखी करोड़ों की मशीनें धूल खा रही हैं। सुरक्षा का भय भी बना हुआ है। क्वार्टर में रहने वाले निर्भय सिंह ने बताया कि परियोजना के साथ-साथ कर्मचारियों के क्वार्टरों के भी बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। जिससे महिलाओं को रोजमर्रा के काम करने में दिक्कतें आ रही हैं। वही उनके बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। आगामी दिनों में बच्चों की परीक्षाएं चालू होने वाली हैं। बच्चे मोमबत्ती व चिमनी की रोशनी में पढ़ाई करते हैं। पेयजल के लिए भी भटकना पड़ रहा है।
चोरी होने का सता रहा डर
रहवासी भगवान शारदे ने बताया कि बिजली गुल होने से गत 30 नवंबर से सुरक्षाकर्मी भी नहीं है। इससे चोरी होने का डर भी बना रहता है। आए दिन जहरीले जीव-जंतु निकलते रहते हैं जिससे खतरा बना रहता है। उधर महेश्वर विद्युत जल परियोजना संघ अध्यक्ष कमल गोयल ने बताया कि परियोजना के 200 कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिल पाया है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक व पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में परियोजना के मुख्य ईडी (एजुकेटेड डायरेक्टर) सुप्रियो गांगुली से चर्चा करना चाही लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
* मैं इस विषय पर आपसे चर्चा नहीं कर सकता। इसके लिए मैं अधिकृत नहीं हूं। आप परियोजना के ईडी से संपर्क करें।-मुकेश बगड़िया, एजीएम, महेश्वर जल विद्युत परियोजना
फोटो 05केजीएन 158 बिजली नहीं होने से अंधेरे में डूबे हैं महेश्वर जल विद्युत परियोजना के क्वार्टर। -नईदुनिया
फोटो 05केजीएन 159 बिजली नहीं होने से क्वार्टर के बाहर खड़े परियोजना के कर्मचारी शंकर भालसे, पवन वर्मा, रविंद्र चौहान, गजेंद्रसिंह सोलंकी, एमके राय, मुफज्जल हुसैन। -नईदुनिया