Khargone News: नईदुनिया प्रतिनिधि, खरगोन। भारत में हो रहे क्रिकेट विश्वकप कप का उत्साह जिले के लोगों में भरपूर है। भारतीय टीम के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रविवार को होने वाले फाइनल मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जुनून है। लोग रोमांचित है कि इस बार भारत विश्वकप जीतेगा।
ये हैं खिलाड़ियों के आदर्श
जिले में क्रिकेट के अधिकांश खिलाड़ी विराट, रोहित, शमी, बूमराह जैसे बनना चाहते हैं। फाइनल मैच को लेकर लोग तैयारी कर रहे हैं। कई जगह बड़े प्रोजेक्टर लगाकर मैच देखा जाएगा तो कई जगह कालोनी व मोहल्लों में एक जगह एकत्रित होकर।
क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए क्लब
उधर,
खरगोन जिला मुख्यालय सहित महेश्वर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए क्लब हैं। यहां दोनों जगह टर्फ मैदान पर रोज 100 से ज्यादा खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। खरगोन में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व इंदौर संभागीय उपाध्यक्ष मनोज रघुवंशी व सचिव जितेंद्र उर्फ मन्नू गोस्वामी है। यहां उमरखली रोड पर स्टेडियम में टर्फ मैदान पर रोजाना सुबह व शाम को खिलाड़ी क्रिकेट के गुर सीखते हैं।
महिला खिलाड़ी भी
15 साल से लगातार चल रहे क्लब में कोच मन्नू गोस्वामी ने बताया कि संभाग स्तर पर खिलाड़ी खेल चुके हैं। इसके अलावा जिला स्तरीय स्पर्धाओं में कई खिलाड़ी खेल चुके हैं। जिला मुख्यालय पर कोचिंग लेने के लिए बिस्टान, रोडिया, टांडाबरूड़, प्रेम नगर आदि से 10 खिलाड़ी रोज अभ्यास करने आते हैं। इसमें महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।
क्रिकेट के प्रति ही दीवानगी
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष का कहना है कि जिले में क्रिकेट ज्यादा खेला जाता है। यहां लगातार 15 साल से क्लब संचालित हो रहा है। इसके अलावा जूनियर व सीनियर वर्ग के आयोजन किए जाते हैं। क्रिकेट को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। उधर, खरगोन जैसा क्लब महेश्वर में भी संचालित है। यहां प्राचार्य आरके शर्मा क्लब संचालित करते हैं। उनका कहना है कि यहां रोजाना खिलाड़ी अभ्यास करते हैं।यहां से अंकित दाणे रणजी ट्राफी खेले थे।
खिलाड़ी बोले भारत जीतेगा, विश्वकप से सीखने को मिला
खरगोन में अभ्यास करने वाले यश गुप्ता, विनोद किराड़े, वीर शर्मा, देवांश आरसे, कौशिकी नोघे, ऊषा बामने ने बताया कि विश्वकप में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। छोटे देशों की टीमों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पलड़ा भारी है टीम इंडिया का
खिलाड़ियों का कहना है कि भारत इस बार फाइनल मैच जीतेगा। क्योंकि भारत की बैटिंग के साथ ही विश्वस्तरीय बालिंग है। इसके चलते भारत का पलड़ा भारी है। 2011 का इतिहास दोहराएंगे। कोच मन्नु गोस्वामी का भी कहना है कि इस समय भारत की टीम संतुलित है। तेज गेंदबाज लगातार विकेट झटक रहे हैं। जबकि दोनों स्पीनर्स भी अच्छा बालिंग कर रहे हैं। बैटिंग में शीर्ष व मध्यम क्रम के बल्लेबाज फार्म में चल रहा है।
होटल व कालोनियों में चल रही तैयारी
शहर में कई होटल, बार सहित कालोनियों में प्रोजेक्टर लगाकर फाइनल मैच दिखाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा जिला क्रिकेट एसोसिएशन भी ब्रज विहार या अन्य जगह प्रोजेक्टर लगाकर मैच दिखाएगा। हालांकि विश्वकप के लीग व अन्य मैचों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी। खिलाड़ियों ने घरों पर ही मैच देखे।