सगुर-भगुर में शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
खरगोन। ग्राम सगुर भगुर में गत दिनों मां बाघेश्वरी मंदिर के पास शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव विद्वान पंडितों के सान्निाध्य में हुआ। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान भुवन पटेल, नीरज पटेल, अन्ना यादव, जगदीश दरबार एवं आनंदराम थे। शिव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में विशेष सहयोगी मदनमोहन पटेल, रामकिशन यादव, संतोष यादव, सालकराम यादव एवं गणपति पटेल थ
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 20 Jul 2018 07:59:24 AM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Jul 2018 07:59:24 AM (IST)
खरगोन। ग्राम सगुर भगुर में गत दिनों मां बाघेश्वरी मंदिर के पास शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव विद्वान पंडितों के सान्निाध्य में हुआ। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान भुवन पटेल, नीरज पटेल, अन्ना यादव, जगदीश दरबार एवं आनंदराम थे। शिव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में विशेष सहयोगी मदनमोहन पटेल, रामकिशन यादव, संतोष यादव, सालकराम यादव एवं गणपति पटेल थे। इस अवसर पर ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे।