MP Road Accident: खरगोन में भीषण हादसा... काल बनी तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत; तीन घायल
MP Road Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक भीषण हादसा हो गया। खरगोन जिले के महेश्वर के धरगांव में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों क ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 19 Jan 2026 04:12:16 PM (IST)Updated Date: Mon, 19 Jan 2026 06:24:13 PM (IST)
MP Road Accident: मिर्ची खरीद रहे लोगों को रौंदा, एक की मौत; पिता-पुत्री सहित तीन घायल नईदुनिया प्रतिनिधि, धरगाव: ग्राम धरगांव के सुलगांव फाटे स्थित यशराज कॉलोनी के सामने सोमवार सुबह करीब 09 बजे के लगभग एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बड़वाह की ओर से आ रही एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों और एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 55 वर्षीय मुन्ना कर्मा की मौत हो गई, जबकि झापड़ी निवासी पिता-पुत्री सहित तीन लोग घायल हुए हैं।
मिर्ची खरीदते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, धरगांव निवासी हार्डवेयर दुकान संचालक मुन्ना कर्मा (55) सुबह करीब 9 बजे लाल मिर्ची खरीदने के लिए सुलगांव फाटे पर खड़े थे। उसी दौरान बड़वाह की दिशा से आ रही लापरवाही पूर्वक चल रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। मुन्ना कर्मा को गंभीर अवस्था में मंडलेश्वर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्री भी चपेट में आए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने सड़क से गुजर रहे झापड़ी निवासी शुभम और उनकी 5 वर्षीय बालिका की मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस भिड़ंत में शुभम का हाथ फ्रैक्चर (पंक्चर) हो गया है और बालिका को भी चोटें आई हैं। वहीं, हादसे में धरगांव निवासी शांतिलाल पाटीदार का पैर टूट गया है, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
नीम के पेड़ से टकराई कार, चालक फरार
हादसे को अंजाम देने के बाद अनियंत्रित कार घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर जाकर एक नीम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।