मंडला में 3 परिवारों के 15 सदस्यों की 'घर वापसी', ईसाई धर्म त्याग कर अपनाया अपना मूल धर्म
Mandla News: श्री सिद्धेश्वर धाम सुरंगदेवरी में श्री गणेश पुराण का संगीतमय कथा का आयोजन सांई भक्त पंडित ललित नारायण मिश्रा द्वारा किया गया। पुराण के अ ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 05 Jan 2026 09:09:19 PM (IST)Updated Date: Mon, 05 Jan 2026 09:09:19 PM (IST)
मंडला में 3 परिवारों के 15 सदस्यों की 'घर वापसी'HighLights
- सुरंगदेवरी के सिद्धेश्वर धाम में श्रद्धा का संगम
- तीन परिवारों के 15 सदस्यों की 'घर वापसी'
- फूलों की माला पहनाकर हुआ भव्य अभिनंदन
नईदुनिया प्रतिनिधि, मंडला। श्री सिद्धेश्वर धाम सुरंगदेवरी में श्री गणेश पुराण का संगीतमय कथा का आयोजन सांई भक्त पंडित ललित नारायण मिश्रा द्वारा किया गया। पुराण के अंतिम दिवस हवन, पूजन के साथ समापन हुआ। तीन परिवार जो ईसाई धर्म को अपना चुके थे, वापस सनातन धर्म में आ गए। जहां उनका सनातनियों के द्वारा स्वागत किया गया।
15 सदस्यों ने सनातन धर्म में की वापसी
श्री सिद्धेश्वर धाम में पुराण के अंतिम दिन यहां पर ईसाई धर्म स्वीकार कर चुके तीन परिवार भी पहुंचे थे। जिन्होंने हवन, पूजन आरती में शामिल होकर अपने धर्म में वापसी की। तीन परिवारों में बच्चों, महिलाओं सहित कुल 15 सदस्यों ने वापस सनातन धर्म में लौटे हैं। जिनका पंडित ललित नारायण मिश्रा ने इनको फूल माला पहनाकर इनका स्वागत किया।