नईदुनिया प्रतिनिधि, नैनपुर। लंबे समय से बहु प्रतीक्षित महाकौशल अंचल की मांग अब पूरी होने जा रही है। आज से दो नई ट्रेन नैनपुर स्टेशन से होकर रवाना होंगी। इसमें एक साप्ताहिक ट्रेन है। इससे मंडला जिला के रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा और उन्हें रक्षा बंधन त्योहार के लिए ट्रेन की नई सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त को पहली इंटरसिटी ट्रेन चलेगी। ये इंटरसिटी ट्रेन रोजाना जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और करीब 8 घंटे के सफर के बाद दोपहर 1:50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।
लंबे समय से इस रूट पर नई ट्रेन चलने का इंतजार था। नेरोगेज ट्रेन जब से बंद हुई थी तब से जबलपुर रायपुर की ट्रेन की मांग लगातार इस क्षेत्रवासियों के द्वारा की जा रही थी, जो एक लंबे समय के बाद अब यह मांग पूर्ण हुई है। इस मांग के लिए लंबे समय से पूर्व जबलपुर सांसद रहे राकेश सिंह, पूर्व सांसद बालाघाट ढालसिंह बिसेन और मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने इस मांग को लगातार रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के सामने रखा। वर्तमान में इसके लिए बालाघाट सांसद भारती पारधी एवं उनके डेलिगेशन ने विगत दिवस रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर जबलपुर रायपुर इंटरसिटी ट्रेन जल्द चालू करने की बात कही थी।
इसके पहले इस ट्रेन के बारे में रेल मंत्री ने घोषणा कर दी थी। रक्षाबंधन त्यौहार के पहले इस क्षेत्र के लोगों को यह ट्रेन तोहफा के रूप में मिल रही है। 31 जुलाई को रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन एवं टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके साथ ही इसी दिन रीवा से पुणे के लिए जो एक साप्ताहिक ट्रेन है उसे भी चालू करने के रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके शुभारंभ के लिए मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और रीवा के सांसद जनार्दन प्रसाद हरी झंडी दिखाकर रीवा से इस ट्रेन को रवाना करेंगे।
वहीं वर्चुअल माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हरी झंडी दिखा कर ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। जबलपुर रायपुर ट्रेन के लिए जबलपुर बड़ी स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा किया जाएगा। नैनपुर में मंडला सांसद फगन सिंह कुलस्ते जबलपुर रायपुर ट्रेन का स्वागत कर हरी झंडी दिखाएंगे, वही बालाघाट में सांसद भारती पारधी रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत रेल यात्रियों का स्वागत करेंगे एवं आगे ट्रेन को जाने के लिए हरी झंडी दिखाएंगे।
यह दोनों ट्रेन के लिए जबलपुर मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इंटरसिटी जबलपुर से सुबह 6 बजे चलेगीजबलपुर से सुबह 6 बजे चलकर इंटरसिटी मदन महल, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, डोंगरगढ़, दुर्ग, भिलाई होती हुए दोपहर 1:50 पर रायपुर पहुंचेगी और दोपहर वापसी 3 बजे रायपुर से चलकर रात के 11 जबलपुर पहुंचेगी। रक्षाबंधन से पहले नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक एसी चेयर कार, 4 आरक्षित सेकेंड क्लास कोच, 8 सेकेंड सिंपल जनरल कोच, 8 सेकेंड सिंपल जनरल कोच, 1 एसएलआर, और 1 जनरेटर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे। नैनपुर जंक्शन से जाने वाले चारों दिशाओं में नेरोगेज् ट्रेन जब 31 अक्टूबर 2015 को बंद की गई थी। तभी से ब्रॉड गेज ट्रेन के साथ जबलपुर रायपुर ट्रेन की भी मांग की गई थी।विगत कई वर्षों से लगातार जबलपुर से रायपुर ट्रेन की मांग यहां क्षेत्र की जनता करते आ रही है। जो यह लंबे समय के बाद यह मांग अब महाकौशल क्षेत्र के लोगों की पूरी हुई है।