नईदुनिया प्रतिनिधि, मंडला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंडला के बम्हनी बंजर में रक्षाबंधन सह श्रावण उत्सव कार्यक्रम में कहा कि इंद्रदेव के आशीर्वाद के बीच बम्हनी की बहनों का स्नेह प्यार अद्भुत है। यहां हर घर से राखी बंधकर आई है। यह बहनों का प्यार बड़ा ही स्मरणीय हो गया है।
10 अगस्त को बहनों के खातों में लगभग पौने दो करोड़ की राशि प्रदान की गई है। बात सिर्फ रुपये पैसों की नहीं है, बल्कि बहनों की सुविधाओं की है। बहनें योजना से मिली इस राशि से राखी के अलावा कपड़े नारियल, मिठाई और कई सामग्री खरीदती हैं। परिवार में जब भी रुपये आते हैं, बहनें रुपयों का सदैव सदुपयोग करना जानती हैं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले वह सिर्फ एक विधानसभा की बहनों के साथ राखी पर्व मनाते रहे हैं, लेकिन अब से पूरा प्रदेश उनका ही परिवार हो गया है। मुख्यमंत्री को राखी बांधने के लिए मंडला जिले की बहनों ने 11 हजार राखियां संग्रहित कीं, जिन्हें मंच से कार्यक्रम स्थल के छोर तक रेशम की एक डोर से बांधा गया था।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वारा में हवाई पट्टी विकसित करने के लिए छह करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि मंडला से शीघ्र ही पीएमश्री वायुसेवा प्रारंभ की जाएगी। बम्हनी के महाविद्यालय में पीजी कोर्सेस प्रारंभ किए जाएंगे। सीएम ने बम्हनी को उप तहसील से तहसील का दर्जा देने के लिए मंच से घोषणा की।