भोपाल। नागपंचमी पर सपेरों ने की सांपों के साथ क्रूरता, मैगी खाने के बाद युवक की संदिग्ध मौत, महाकाल लोक में काफिला लेकर घुसा MLA का बेटा, रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को तोहफा, आदमखोर बाघ की दहशत, आगे पढ़ें मौसम समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें।
रक्षाबंधन के मौके पर सरकार 23,000 पंचायतों और निकायों के वार्ड में लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपए सिंगल क्लिक से जमा करेगी। श्योपुर के विजयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। साथ ही, बहनों को 250 रुपए की उपहार राशि भी दी जाएगी।
राघौगढ़ में 25 वर्षीय हेमंत मोगिया की संदिग्ध मौत हो गई। रात में खाना और मैगी खाने के बाद अचानक उल्टियां और चक्कर आने लगे, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कर मर्ग जांच शुरू कर दी है। हेमंत रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहा था।
वर्तमान में मध्य प्रदेश में तीन चक्रवात और मानसून द्रोणिका प्रभावी हैं, जिससे कुछ क्षेत्रों में वर्षा हो रही है। शनिवार को रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर, और चंबल संभागों में मध्यम वर्षा की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बौछारें हो सकती हैं।
नागपंचमी पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भाजपा विधायक का बेटा विक्रम सिंह गाड़ियों के काफिले के साथ प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गया, जिससे सुरक्षा चूक का मामला सामने आया। कलेक्टर और एसपी ने गाड़ियों को जब्त कर लिया, जिससे वीआईपी दर्शन व्यवस्था पर विवाद उत्पन्न हो गया।
मंदसौर में शुक्रवार को फैजान रिजवी ने मतांतरण कर सनातन धर्म अपनाया और नया नाम अंगद सनातनी मिला। 2022 में शेख जफर शेख ने पहला मतांतरण किया और चैतन्यसिंह राजपूत बने। वे अब तक 44 लोगों का मतांतरण कर चुके हैं। चैतन्यसिंह राजपूत ने 'घर वापसी' अभियान शुरू किया है।
खवासा वन परिक्षेत्र के खंडासा गांव में आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन एक सप्ताह बाद भी बाघ का पता नहीं चला है। कैमरे में कुत्तों का झुंड ट्रैप हो रहा है, जो बाघ को ट्रेस करने में बाधक बन रहा है। बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है, लेकिन कुत्तों के कारण बाघ वहां नहीं आ रहा।
नागपंचमी के दिन पूजा के नाम पर सपेरों ने सांपों के साथ क्रूरता की। उन्होंने सांपों के दांत तोड़कर उनका जहर निकाल दिया और मुंह सिल दिया। पशु प्रेमियों की टीम ने सूचना मिलने पर सपेरों से सांपों को छुड़ाया और 22 नाग-नागिन को जब्त किया। वन विभाग को सांप सौंपे गए, जबकि सपेरे भाग निकले।