
नईदुनिया प्रतिनिधि, मंदसौर: रेलवे बोर्ड ने 1 जनवरी 2026 से नया टाइम टेबल लागू कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव (Indian Railway Revised Time Table) किया गया है। कुछ ट्रेनों का समय पहले किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों में देरी की गई है। इस बदलाव से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है।
नए टाइम टेबल के अनुसार अब मंदसौर–कोटा एक्सप्रेस प्रतिदिन दोपहर 12:05 बजे मंदसौर से रवाना होगी। वहीं कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस का प्रस्थान समय भी बदला गया है और यह ट्रेन अब कोटा से सुबह 5:45 बजे चलेगी। इससे यह ट्रेन सुबह 11 बजे तक मंदसौर पहुंचेगी।
इसके अलावा आगरा फोर्ट, रतलाम-भीलवाड़ा डेमू सहित कुछ अन्य ट्रेनों के समय में भी लगभग 10 मिनट की कटौती की गई है। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों की गति बढ़ने और यात्रा समय में हो रही बचत को ध्यान में रखते हुए यह नया टाइम टेबल जारी किया है।
नए शेड्यूल का असर मंदसौर स्टेशन से चलने वाली पांच ट्रेनों पर पड़ा है। वहीं नीमच–रतलाम दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत रतलाम से दलौदा और नीमच से मल्हारगढ़ तक दोहरी लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। दोनों लाइनों पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से क्रॉसिंग के कारण रुकने की समस्या कम हुई है, जिससे समय की बचत हो रही है।
मेवाड़ एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है। उदयपुर–हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस अब चित्तौड़ में 15 मिनट देरी से रात 9 बजे पहुंचेगी और 9:15 बजे रवाना होगी। इससे रतलाम–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस के साथ चित्तौड़ में बेहतर समन्वय हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- 2026 में हाईटेक होगी इंदौर पुलिस... कमिश्नरेट में खुलेंगे 3 नए थाने और हत्या-साइबर अपराधों के लिए बनेंगी स्पेशल यूनिट