शामगढ़। रेल प्रशासन ने सावन माह के चलते यात्रियाें की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक साप्ताहिक कोटा-इंदौर ट्रेन 30 जुलाई से शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन हर मंगलवार को कोटा से दोपहर 2.10 मिनट से रवाना होकर इंदौर रात 9 बजे पहुंचेगी। ट्रेन वापसी में उसी दिन रात 10.40 बजे इंदौर से कोटा की और रवाना होकर कोटा सुबह 6.25 बजे पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन कोटा से इंदौर मात्र चार फेरे करेगी, लेकिन समय सारणी एवं साप्ताहिक के होने के साथ इसे सोमवार की बजाए मंगलवार को चलाया जा रहा है। जिसका सावन माह के चलते कोई औचित्य नहीं है। रेलवे को इसे हर सोमवार को चलाना चाहिए वह भी कोटा से अल सुबह ताकि उज्जैन में महाकाल व ओंकारेश्वर में श्रद्धालु भगवान भोले के दर्शन कर सकें।
रेल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य नारायणभाई गुजराती एवं चौमहला रेलयात्री संघ के प्रमुख एच गुलजार जीनवाला ने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियाें की सुविधानुसार कभी भी समयानुसार समय सारणी नहीं बनाता। उज्जैन में सावन माह में तीर्थ यात्रा की भीड़ को देखते यह साप्ताहिक ट्रेन अपर्याप्त है।
गुजराती ने कहा कि यह ट्रेन प्रतिदिन चलना चाहिए और इसका समय कोटा से सुबह का होना चाहिए। पश्चात सायंकाल को उज्जैन से दर्शन कर वापसी हो जाए। महाकाल मंदिर रात 11 बजे बंद हो जाता है। गुजराती ने कोटा चौमहला ट्रेन को वर्तमान समयानुसार ही इसका फेरा बढ़ाकर इंदौर कर देने की मांग की है।
30 जुलाई को यह साप्ताहिक ट्रेन हर मंगलवार को कोटा से दोपहर 2 बजकर 10 मिनट से रवाना होकर रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर रोड़, नागदा, उज्जैन, देवास होते हुए इंदौर पहुंचेगी।
ट्रेन में 22 कोच होंगे तथा ये मात्र सावन माह तक चार फेरे करेगी। शामगढ़ में यह कोटा से सायं 4.15 पर आएगी और रात में 3.15 बजे इंदौर से आएगी।