Mandsaur News: पिपलियामंडी में रेलवे फाटक स्थायी बंद, ब्रिज से ही आना-जाना होगा
पहले से कोई सूचना नहीं होने से वाहन चालक दिन भर फाटक के पास पहुंचकर वापस ओवरब्रिज पर आते-जाते रहे।
Publish Date: Sun, 02 Jun 2024 12:36:12 PM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Jun 2024 12:36:12 PM (IST)
HighLights
- मंदसौर-मनासा मार्ग पर रेलवे फाटक समपार 141 की जगह ओवरब्रिज
- दोनों तरफ सीढि़या बनाने के बाद अब रेलवे ने फाटक को पूरी तरह बंद कर दिया
- दोनों तरफ खाई लगाकर दोनों तरफ स्थायी गर्डर लगा दिए गए और फाटक को स्थायी रुप से बंद कर दिया गया।
नईदुनिया न्यूज, पिपलियामंडी। मंदसौर-मनासा मार्ग पर रेलवे फाटक समपार 141 की जगह बने ओवरब्रिज पर दोनों तरफ सीढि़या बनाने के बाद अब रेलवे ने फाटक को पूरी तरह बंद कर दिया है। शनिवार को दोनों तरफ खाई लगाकर दोनों तरफ स्थायी गर्डर लगा दिए गए। और फाटक को स्थायी रुप से बंद कर दिया गया।
पहले से कोई सूचना नहीं होने से वाहन चालक दिन भर फाटक के पास पहुंचकर वापस ओवरब्रिज पर आते-जाते रहे। फाटक की जगह ओवरब्रिज तो काफी समय से बनकर तैयार हो गया था पर रेलवे लाइन के दोनों तरफ ब्रिज पर आने-जाने के लिए सीढ़िया नहीं होने से रेलवे फाटक बंद नहीं किया गया था। अभी बड़े वाहन तो ओवरब्रिज से गुजर ही रहे थे। अब सीढि़या भी तैयार होने के बाद शनिवार को फाटक को स्थायी बंद कर दिया गया।
अब पूरा आवागमन ओवरब्रिज से ही होगा। पैदल यात्रियों को सीढ़िया चढ़कर फाटक की दूसरी तरफ उतरना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि इससे बुजुर्गों के लिए परेशानी बढ़ गई है। वहीं नगर में किसी के भी निधन के बाद श्मशान घाट जाने के लिए पूरे ब्रिज पर होकर घूमकर आना-जाना पड़ेगा।
इधर आवागमन पूरी तरह से ओवरब्रिज से होने के कारण ओवरब्रिज के गांधी चौराहे वाले मुहाने पर बार-बार जाम की स्थित पैदा हो गई है। बोतलगंज व हाइवे की तरफ से मरीजों को लेकर एंबुलेंस आएगी तो भी परेशानी रहेगी। सर्विस मार्ग संकरे होने से एंबुलेंस को पलटने में भी परेशानी आएगी। ओवरब्रिज पर विद्युत व्यवस्था भी नहीं है ऐसे में वाहन चालकों को ओर ज्यादा परेशानी उठाना पड़ेगी।