
मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागृह में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की विशेष बैठक हुई। इसमें 28 विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद सुधीर गुप्ता ने नपा सीएओ से कहा कि अमृत योजना के माध्यम से बगीचों पर दो करोड़ भी नगर पालिका खर्च नहीं कर पाई। चंबल पेयजल आवर्धन योजना में इंटकवेल ही गलत जगह बना है। चंबल नदी से आ रही पाइप लाइन को तकनीकी रूप से गलत डाला जा रहा है। शिवना नदी पर नाला निर्माण की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना चाहिए।
बैठक में जानकारी दी गई कि गरोठ नगर परिषद को तीन वर्ष पहले शव वाहन खरीदने के लिए विधायक निधि से रुपये दिए थे, लेकिन आज तक शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया। न ही इस संबंध में बैठक में कोई जानकारी दी गई। इसे लेकर सीएमओ को शोकाज नोटिस दिया गया।
पासपोर्ट कार्यालय प्रारंभ करने के लिए तुरंत निर्णय लें
पोस्ट आफिस विभाग से कहा कि पासपोर्ट कार्यालय प्रारंभ करने के लिए तुरंत निर्णय लें ताकि आमजन को फायदा मिल सके। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक से कहा कि अप्रैल में सांसद के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार तीन दिन तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही अभियान चलाकर सड़कों में सोल्डर लगाने का कार्य पूर्ण करें। ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण रोकने पर विशेष ध्यान दें।
सर्वे कर जिले से 100 विशेष आकांक्षी गांव निकालें
जिले में एक टीम बनाकर सर्वे के आधार पर 100 विशेष आकांक्षी गांव निकालें। यह गांव ऐसे होंगे, जहां विकास बिल्कुल नहीं हुआ है। इस तरह का सर्वे करने वाला मंदसौर देश का पहला जिला होगा। पीएचई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2024 तक हर घर नल कलेक्शन देना है। इसके लिए विशेष कार्य करें। नल कनेक्शन के पश्चात गांव तक पानी पहुंचा है या नहीं। इसकी क्रास चेक जरूर करें। ग्राम पंचायत में नल-जल के संबंध में उपसमिति बनाएं। जलस्रोतों का विकास कैसे हो, इस पर मुख्य फोकस किया जाए। लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि भूअर्जन की प्रक्रिया के बाद ही टेंडर जारी करें। हवाई पट्टी का कार्य शीघ्र पूर्ण करें।
बंद आंगनबाड़ी केंद्रों को शोकाज नोटिस जारी करें
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कहा कि शहरी क्षेत्र की जितनी भी आंगनबाड़ियां हैं, उनकी सूची बुलाकर बंद आंगनबाड़ियों की कार्यकर्ताओं को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। एक सप्ताह में सभी आंगनबाड़ियों का निरीक्षण कर देखें कि वहां क्या-क्या व्यवस्थाएं हैं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, कलेक्टर मनोज पुष्प, जिला पंचायत सीईओ ऋषव गुप्ता, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, पूर्व विधायक चंदरसिंह सिसौदिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मदनलाल राठौर, जनपद अध्यक्ष अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय सहित जिला व जपं सदस्य, दिशा समिति के सभी सदस्य, सभी जिला अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।