नईदुनिया प्रतिनिधि, मंदसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना एक युवती को भारी पड़ गया। मंदिर परिसर की मर्यादा का उल्लंघन कर रील बनाने वाली नीमच निवासी युवती शीतल शर्मा को लोगों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। वीडियो सामने आने के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने भी मामले में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
शीतल शर्मा ने गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह का वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। मंदिर परिसर के गर्भगृह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सख्त रूप से वर्जित है, इसके बावजूद वीडियो बनाए जाने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की और सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, श्रद्धालुओं ने इंटरनेट मीडिया पर युवती को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। इसके साथ ही मंदिर प्रबंध समिति को भी जवाबदेही के घेरे में ले लिया गया। विरोध बढ़ता देख मंदिर समिति के सचिव एवं एसडीएम ने इस पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी थी।
हालांकि, हालात बिगड़ते देख शीतल शर्मा ने तुरंत वीडियो को इंटरनेट मीडिया से हटा दिया और एक माफीनामा जारी किया, जिसे उसने न केवल मंदिर समिति को भेजा बल्कि अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
माफीनामे में उसने लिखा - हमें जानकारी नहीं थी कि मंदिर के गर्भगृह में वीडियो बनाना वर्जित है। हमने गलती से वीडियो बना लिया। भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी, कृपया हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।
वीडियो में युवती ने शिवभक्तों से क्षमा याचना की और दोबारा ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया। मंदिर के पुजारी राकेश भट्ट ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, पशुपतिनाथ मंदिर श्रद्धा और आस्था का केंद्र है, यहां भक्त दर्शन और पूजा के लिए आते हैं, न कि रील बनाने के लिए। ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह पहली बार नहीं है जब मंदिर के गर्भगृह में रील बनाकर विवाद खड़ा हुआ हो। इससे पहले एक युवक तरुण नामदेव ने फिल्मी गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाया था, तब भी श्रद्धालुओं ने आपत्ति जताई थी और मंदिर समिति ने उसके खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। हालांकि, बाद में उसने भी माफी मांग ली थी।
मंदिर प्रबंधक राहुल रुनवाल ने बताया कि युवती का माफीनामा प्राप्त हो चुका है और अब इस मामले में अंतिम निर्णय मंदिर समिति के सचिव और एसडीएम द्वारा लिया जाएगा