
सुवासरा(नईदुनिया न्यूज)। दो वर्षों से कोरोना काल में ट्रेनों को बंद कर दिया था इसके बाद में ट्रेनों को धीरे-धीरे कोटा मंडल में ट्रेने चलने लगी हैं। सभी स्टेशनों पर लगभग सभी ट्रेन का ठहराव यथावत रखा गया है। किंतु सुवासरा स्टेशन पर दो-तीन ट्रेनों का ही ठहराव रखा गया जबकि सुवासरा मंदसौर जिले का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है।
विस मुख्यालय होने के साथ आनंदधाम तीर्थ सहित अन्य पर्यटन स्थल हैं। इसको लेकर अकसर यात्रियों का यहां आना-जाना लगा रहता हैं। ट्रेनों के ठहराव को लेकर लगातार विभिन्ना संगठनों, राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रेलवे बोर्ड और जनप्रतिनिधियों को स्टोपेज कर ज्ञापन सौंपने का सिलसिला जारी हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को युवक कांग्रेस द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष कृपालसिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीरूलाल डपकरा, युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद मेहर, राजू परमेश्वर पाटीदार, राहुल जैन, शिवनारायण घोटाला धलपट, नरेंद्र वेद, रामसिंह मेहर, बालूसिंह सोलंकी तरनोद आदि ने पश्चिम मध्य् रेलवे के कोटा मंडल प्रबंधक व जबलपुर महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक आरआर सोलंकी को दिया गया। इस सिलसिले में तंबोली समाज द्वारा भी ट्रेनों के ठहराव को लेकर ज्ञापन दिया। तंबोली समाज से छगनलाल मोदी, भगवतीलाल मोदी, कैलाश मोदी सहित अन्य समाजजनों ने भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सुवासरा स्टेशन पर पूर्व में रुकने वाली सभी ट्रेनों का स्टापेज शीघ्र करने की मांग की गई है।
गरोठ में एक, शामगढ़ में दो व सुवासरा में एक ट्रेन का ठहराव होगा
शामगढ़(नईदुनिया न्यू)। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल ने चार ट्रेनों के स्टापेज गरोठ, शामगढ़ व सुवासरा स्टेशन पर करने का निर्णय लिया है। इनमें नागदा- कोटा-नागदा स्पेशल का गरोठ में, बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी व बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जंक्शन ट्रेन का शामगढ़ में तथा बिलासपुर-बीकानेर एक्स प्रेस का
सुवासरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। सभी ठहराव छह माह के लिए दिए गए हैं।
कोटा रेलमंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि 4 जनवरी से ट्रेन 09801 नागदा कोटा स्पेशल ट्रेन गरोठ रेलवे स्टेशन पर शाम 4ः34 बजे आकर 4ः35 पर प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन 09802 कोटा-नागदा स्पेशल ट्रेन गरोठ स्टेशन पर सुबह 9ः21 बजे आकर 9ः22 बजे प्रस्थान करेगी। शामगढ़ में 5 जनवरी से ट्रेन 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 10ः10 बजे आकर 10ः12 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस अपरान्ह 3ः20 बजे आकर 3ः22 बजे प्रस्थान करेगी। 30 दिसंबर से ट्रेन 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जंक्शन शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 10ः21 बजे आकर 10ः 23 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 19038 बरौनी जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस दोपहर 2ः22 बजे आकर 2ः24 बजे प्रस्थान करेगी। सुवासरा में 31 दिसंबर से ट्रेन 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सबप्रेस सुवासरा रेलवे स्टेशन पर दोप. 2ः21 बजे आकर 2ः23 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 20846 सुवासरा रेलवे स्टेशन पर दोप. 1ः42 बजे आकर 1ः44 बजे प्रस्थान करेगी।