मप्र शासन लिखे वाहन में नाबालिग बच्ची का अपहरण कर ले जा रहे थे बदमाश, पुलिस ने चार घंटे में कर दिया पर्दाफाश
पुलिस के अनुसार ग्राम सतखेड़ी निवासी बच्ची के गुम होने की रिपोर्ट नई आबादी पुलिस थाना पर दर्ज करवाई गई थी। बच्ची के पिता ने उसके नाबालिग होने की जानकारी भी दी थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। नाबालिग को बरामद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Publish Date: Fri, 26 Jul 2024 06:41:43 AM (IST)
Updated Date: Fri, 26 Jul 2024 08:55:26 AM (IST)
अपहरण के आरोपित हर्ष वाडिया और राजवीर सिंह।HighLights
- मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर की घटना।
- एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार।
- आरोपितों से पूछताछ कर रही है पुलिस।
मंदसौर। नई आबादी थाना क्षेत्र से अपहर्त हुई नाबालिग बच्ची को पुलिस ने चार घंटे में बरामद कर लिया है। पुलिस ने बालिका को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में एक महिला तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिस बोलेरो वाहन से बालिका का अपहरण कर बदमाश ले जा रहे थे उस वाहन पर मप्र शासन लिखा हुआ था। पुलिस मामले में आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
![naidunia_image]()
नई आबादी थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी
नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि ग्राम सेतखेड़ी की नाबालिग बच्ची के पिता ने बालिका के गुम होने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज कराई थी। प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस टीम ने बच्ची की तलाश प्रारंभ की। संभावित स्थानों पर तलाश की गई, लेकिन बच्ची नही मिली। इसके बाद पुलिस ने आसपास क्षेत्र में तलाश की और सूचना तंत्र को भी सक्रिय किया।
![naidunia_image]()
ऐसे चला घटनाक्रम
- पुलिस को पता चला कि तीन अज्ञात आरोपितों द्वारा बोलेरो वाहन से नाबालिग बच्ची का अपहरण कर ले जाया जा रहा है।
- इसके बाद पुलिस ने बोलेरो की तलाश शुरू की। पुलिस ने बोलेरो की तलाश भी कर ली थी।
- जब आरोपितों को पता लगा कि पुलिस पीछे लगी है तो वे इधर से उधर वाहन को दौड़ाते रहे।
- आखिरकार पुलिस ने पशुपतिनाथ मंदिर नालछा माता रोड से बोलेरो को पकड़ लिया।
- बोलेरो से पुलिस नाबालिग बच्ची को अभिरक्षा में लेकर थाने लाई।
- मामले में पुलिस ने बोलेरो वाहन जब्त कर उसमें सवार आरोपितों का गिरफ्तार किया।
- 21 वर्षीय हर्ष पुत्र राजा वाडिया निवासी इंदाैर, 27 वर्षीय राजवीरसिंह पुत्र जीवनसिंह ठाकुर निवासी देवास एवं इंदौर निवासी एक महिला आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर प्रकरण में धाराओं का इजाफा किया गया। नाबालिग बच्ची को सकुशल उसके स्वजनों के सुपुर्द किया गया।
वरुण तिवारी, थाना प्रभारी नई आबादी कोतवाली