
नईदुनिया प्रतिनिधि, महू। महू तहसील के बड़गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को फिर सेना की फायरिंग रेंज में बम के विस्फोट में एक बुजुर्ग घायल हो गया। घायल के स्वजन उसे महू के मध्यभारत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने विस्फोट होने की जानकारी नहीं देते हुए दुर्घटना में घायल होना बताया।
घायल के घाव देखकर चिकित्सकों को शंका हुई और अपने वरिष्ठों को जानकारी दी। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। पिछले 15 दिनों में बम से विस्फोट में ग्रामीण के घायल होने की यह तीसरी घटना है। पूर्व की घटना में एक 15 साल के किशोर की भी मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार घायल गोपाल पुत्र मनीराम निवासी ग्राम केलोद है। घटना बेरछा रेंज के जंगल में रविवार देर शाम हुई है। घटना के बाद ग्रामीण के स्वजन उसे मध्य भारत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां स्वजनों ने बताया कि ग्रामीण दो पहिया वाहन से जा रहा था इस दौरान गिरने से वह घायल हो गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते समय देखा कि बुजुर्ग के शरीर पर जलने के निशान है। साथ ही गहरे घाव भी हैं और खून बह रहा है। यह देख चिकित्सकों को विस्फोट का शक हुआ और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें- MP बोर्ड ने 5वीं-8वीं परीक्षा का बदला पैटर्न, अब केवल किताबी ज्ञान नहीं, 'ईमानदारी' और 'स्वच्छता' पर भी मिलेंगे ग्रेड
घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। इस दौरान बड़ागोंदा पुलिस भी मौके पर पहुंची। बड़गोंदा थाना उपनिरीक्षक अनिल चाकरे ने बताया कि घायल व उसके स्वजनों ने बताया कि वह बेरछा फायरिंग रेंज में लकड़ी बिनने गया हुआ था। इस दौरान वहां पर गिरे बम में विस्फोट हो गया।