
देपालपुर। श्रावण मास में श्री चौबीस अवतार मंदिर प्रांगण में शनिवार से शुरू श्री शिव महापुराण कथा की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के पुराने तहसील कार्यालय स्थित चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर से निकलकर श्री चौबीस अवतार मंदिर मार्ग तक भ्रमण करते हुए पहुंची। शोभायात्रा बैंडबाजे व डीजे की धुन पर बज रहे बाबा भोलेनाथ के गीतों पर बच्चे, युवा व बुजुर्ग भी झूमते नजर आए। बम-बम बोल रहा है काशी, बाबा भोलेनाथ अविनाशी आदि कई गीतों पर युवा जमकर झूमे। युवा बीच-बीच में हर-हर महादेव का नारा लगा रहे थे। लोग चंदन का तिलक लगवाने के लिए आतुर दिखे। इसके बाद शोभायात्रा श्री चौबीस अवतार मंदिर पहुंची। जहां पंडित गौरव शरद व्यास ने कथा का रसपान करवाया। दोपहर एक से चार बजे तक शिव महापुराण की कथा का आयोजन हुआ।
कलश यात्रा के साथ होगा भागवत कथा का शुभारंभ
इंडोरामा। क्षेत्र में सोमवार को तीन आयोजन विभिन्न मंडलों द्वारा किए जा रहे हैं। इस दौरान इंडोरामा के श्रीराम मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो मंडलावदा के श्रीराम मंदिर पहुंचेगी, जहां पर कलश यात्रा के समापन के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। इसी तरह बगदून के विनोद पटेल एवं दिलीप पटेल द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है जो घाटाबिल्लौद में चंबल नदी से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए बगदून के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेगी, जहां सभी कावडिए भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। एक अन्य कावड़ यात्रा का आयोजन अर्जुन राजपूत द्वारा किया गया है, कावड यात्रा में कावड़िए इंडोरामा श्रीराम मंदिर से जल भरकर कलमोदिया कालोनी पहुंचेंगे और भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
लहलहा रही सोयाबीन की फसल
अजनोद। क्षेत्र में इन दिनों सोयाबीन की फसल लहलहा रही है। शनिवार को रिमझिम वर्षा हुई जिसे किसानों ने फसल के लिए लाभदायक बताया। किसान प्रभु पटेल, कमल पटेल, लक्ष्मी नारायण पटेल, विक्रम पटेल, ओंकार पटेल, विष्णु पटेल झंडेवाला, सोहन पटेल आदि ने बताया कि अभी सोयाबीन की फसल तो ठीक है। कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। रिमझिम वर्षा फसल के लिए लाभदायक बताया। उधर वर्षा की वजह से नदी -नालों और तालाबों में अच्छा पानी आ गया है। सांवेर -देपालपुर रोड पर वर्षा के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे रोड के आसपास दुकानदार और रहवासी परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रोड तो बन गई लेकिन रोड बनने की वजह से कई घर और दुकान नीचे हो गई है जिससे वर्षा का पानी दुकान और घरों में घुस जाता है। लोगों ने पानी निकासी की व्यवस्था और नाली बनाने की मांग की।