Mhow News: इन्फैंट्री कमांडर्स सम्मेलन में आधुनिक हथियारों का डेमो
Mhow News: महू के सैन्य फायरिंग रेंज बेरछा में आधुनिक हथियारों का डेमो दिया गया। इसमें इन्फैंट्री स्कूल के सीनियर रैंक के स्कालर भी शामिल हुए। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 16 Nov 2023 12:09:11 PM (IST)Updated Date: Thu, 16 Nov 2023 12:09:11 PM (IST)
HighLights
- महू के इन्फैंट्री स्कूल में दो दिन चला 37 वां सम्मेलन
- थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने की अध्यक्षता
- जमीनी युद्ध, एयर स्ट्राइक में उपयोग होने वाले वाहन, हथियार और सामग्री का डेमो दिया गया।
Mhow News: नईदुनिया प्रतिनिधि, महू । मध्य प्रदेश के महू स्थित इन्फैंट्री स्कूल में इन्फैंट्री कमांडरों के दो दिवसीय 37वें सम्मेलन का बुधवार को समापन हो गया। थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में सेना उप प्रमुख और छह सेना कमांडर के साथ सीनियर रैंक के 31 अधिकारी शामिल हुए, साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश के प्रमुख सैन्य स्टेशनों को भी सम्मेलन में प्रतिभाग का मौका दिया गया।
आधुनिक हथियारों का डेमो
अंतिम दिन बुधवार को महू के सैन्य फायरिंग रेंज बेरछा में आधुनिक हथियारों का डेमो दिया गया। इसमें इन्फैंट्री स्कूल के सीनियर रैंक के स्कालर भी शामिल हुए। डेमो में जमीनी युद्ध, एयर स्ट्राइक में उपयोग होने वाले वाहन, हथियार और सामग्री का डेमो दिया गया।
क्षमता में सुधार के लिए कई निर्णय
सम्मेलन में कई चुनौतियों और मुद्दों पर चर्चा की गई। पारंपरिक युद्ध में भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए पैदल सेना की क्षमता में सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह सम्मेलन हर दो साल में आयोजित किया जाता है। इसमें देश के इन्फैंट्री कमांडर शामिल होते हैं। यह सम्मेलन महू इन्फैंट्री स्कूल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन के नेतृत्व में मंगलवार और बुधवार को आयोजित किया गया।