नईदुनिया प्रतिनिधि, महू । रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गुरुवार को राऊ रेलवे स्टेशन से डा. अंबेडकर नगर (महू) रेलवे स्टेशन बीच किए गया दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में सीआरएस आर. के शर्मा की उपस्थिति में राऊ से महू के बीच 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाई गई। इस दौरान राऊ से महू के बीच 9.5 किलोमीटर का सफर मिनट में तय कर लिया गया।
वहीं सीआरएस द्वारा राऊ से लेकर महू तक पूरे ट्रैक का ट्रॉली में बैठकर निरीक्षण किया। साथ ही हरनियाखेड़ी और महू स्टेशन की नई इमारत, पूरे स्टेशन व सभी ट्रैक व प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया। दोहरीकरण कार्य को पूरा करने के लिए महू रेलवे स्टेशन पर 31 मई तक 15 दिन का मेगा ब्लॉक भी लिया गया था। अब संभवत: 1 या 2 जून से महू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से डेमू ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार राऊ रेलवे स्टेशन से महू रेलवे स्टेशन के बीच 9.5 किलोमीटर के क्षेत्र में दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है। गुरुवार सुबह 8.30 बजे से राऊ रेलवे स्टेशन से पश्चिम परिमंडल मुंबई के रेल संरक्षा आयुक्त आर के शर्मा द्वारा निरीक्षण शुरू किया गया। इस दौरान उनके साथ डीआरएम रजनीश कुमार व अन्य सभी विभागाें के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीआरएस शर्मा ने ट्राली में बैठकर राऊ से ट्रैक का निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान जगह-जगह रूक कर, घुमाव पर मेजरमेंट करते हुए और ट्रैक में लगे स्लीपर व उसमें गिट्टी का भराव सहित अन्य मानकों का निरीक्षण किया।
इसके बाद हरनिया खेड़ी स्टेशन पर पहुंचकर दिव्यांग यात्रियों के आने-जाने की सुविधा व विद्युत रोशनी की भी जांच की। वहीं पूरे 9.5 किमी के ट्रैक में आने वाले छोटे-बड़े 10 पुल-पुलिया का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वह महू रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 1,2,3 व 4, स्टेशन पर विद्युत रोशनी की सुविधा, शौचालय, लोको पायलट कक्ष, गार्ड कक्ष, टीटीई कक्ष, प्रतीक्षालय, अनाउंसमेंट कक्ष, ट्रैक, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन इमारत सहित अन्य सभी पहलुओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जानकारी भी ली और जरूरी निर्देश दिए।
स्टेशन का निरीक्षण होने के बाद ट्रैक का निरीक्षण करने के लिए महू के प्लेटफार्म नंबर 1 से 8 कोच और दो इंजन वाली ट्रेन में बैठकर राऊ तक सामान्य गति से निरीक्षण किया। इसमें ओएचई लाइन व ट्रैक के घुमाव सहित अन्य मानकों को देखा।
साथ ही राऊ रेलवे स्टेशन से शाम 7.44 को महू रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान ट्रेन को 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाया गया। इस गति से ट्रेन ने 9.5 किमी की यात्रा सिर्फ 9 मिनट में पूरी करते हुए 7.53 बजे महू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आगमन हुआ।