मुरैना में पुलिस को देख अवैध शराब से भरी कार छोड़ भागा आरोपी
बानमोर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर की घेराबंदी की तो आरोपित शराब से भरी कार को छोड़कर भाग गया। दरअसल, सोमवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि फूलपुर रोड से अवैध शराब लेकर एक बिना नंबर की फ्रॉक्स कार गुजर रही है।
Publish Date: Mon, 21 Jul 2025 11:00:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Jul 2025 11:00:17 PM (IST)
पुलिस को देख अवैध शराब से भरी कार छोड़ भागा आरोपीनईदुनिया प्रतिनिधि, बानमोर। बानमोर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर की घेराबंदी की तो आरोपित शराब से भरी कार को छोड़कर भाग गया। दरअसल, सोमवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि फूलपुर रोड से अवैध शराब लेकर एक बिना नंबर की फ्रॉक्स कार गुजर रही है।
सड़क किनारे पड़े पत्थर से टकराई कार
पुलिस ने फूलपुर रोड, मेहटोली रेलवे फाटक के पास चेकिंग पाइंट लगा दिया। रेलवे फाटक बंद कर दिया और जैसे की बिना नंबर की उक्त कार आई तो घेराबंदी दी। पुलिस की गाड़ी को देख आरोपित ने कार को मोड़ा और वापस मेहटोली की ओर भागने लगे, लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पड़े पत्थर के ढेर से टकरा गई।