AP Express Accident: एपी एक्सप्रेस दो बार दो भागों में बंटी, बड़ा हादसा टला
AP Express Accident: नई दिल्ली ग्वालियर रेलमार्ग पर मुरैना के पास हुआ हादसा, एक बार डिब्बों को जोड़ने के बाद फिर हुए अलग।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 18 Jan 2023 11:45:33 PM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Jan 2023 12:00:39 AM (IST)

AP Express Accident: मुरैना (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नई दिल्ली-ग्वालियर रेलमार्ग पर बुधवार शाम बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। नई दिल्ली से आ रही आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (12724) दो बार दो भाग में बंटी। पहली बार ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टिकट चेकिंग स्टाफ ने किसी तरह अन्य रेलकर्मियों के साथ मिलकर ट्रेन को जोड़ा। इसके बाद कुछ किलोमीटर चली ट्रेन मुरैना पहुंचते ही फिर दो हिस्सों में बंट गई। जानकारी के अनुसार शाम चार बजे नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए खुली ट्रेन शाम लगभग सात बजे जब हेतमपुर के पास थी, तभी जोरदार आवाज के साथ कोच बी-सात से वह दो भाग में बंट गई। यहां इंजन से जुड़े सभी कोच आगे निकल गए और कोच एच-वन, ए-वन और ए-टू पीछे रह गए।
ट्रेन के यात्रियों में मची चीख-पुकार
पावर सप्लाई बाधित होते ही इंजन भी लगभग 50 मीटर की दूरी पर जाकर रुक गया। ट्रेन में आई जोरदार आवाज से यात्रियों को किसी हादसे का अंदेशा हुआ तो चीख-पुकार मच गई। यहां टिकट चेकिंग स्टाफ टीम लीडर अजय श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, दीपक नामदेव, मनीष कटियार व अनिल कुमार ने ड्राइवर के साथ मिलकर ट्रेन को जोड़ा और ट्रेन चली।
![naidunia_image]()
14 किमी बाद फिर दो हिस्सों में बंटी
अभी ट्रेन 14 किलोमीटर का सफर ही तय कर पाई थी कि मुरैना स्टेशन से आगे बढ़ते ही फिर जोरदार आवाज के साथ वह दो भाग में बंट गई। इसके बाद रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना देकर कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया, डिब्बों को जोड़ा गया और तब ट्रेन आगे बढ़ी।