नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। 'साहब! मैं जीवित हूं, लेकिन मेरे भतीजे ने सरकारी रिकॉर्ड में मेरी मौत 24 साल पहले बता दी, इसके बाद मेरी फर्जी बसीयत बनाकर जमीन अपने नाम करा ली। मंगलवार को एसपी ऑफिस में हुई जनसुनवाई में यह शिकायत जौरा तहसील के अजीतपुरा टिकटौली गूजर गांव की 70 वर्षीय सनेही कुशवाह लेकर पहुंची। बुजुर्ग महिला ने बताया कि किडनी रोग के कारण उसके पति श्रीराम कुशवाह की मौत 25 जनवरी 2025 को हो गई। इसके बाद भतीजे जाहर सिंह कुशवाह ने उसका भी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया, जो 19 मार्च 2025 को जारी हुआ है।
सनेही कुशवाह का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र में उसकी मौत 03 अप्रैल 2001 को बताई गई है। इसके बाद फर्जी बसीयत बनाई, जिसकी नोटेरी जौरा के शांतिलाल अग्रवाल से करवाई। अब शांतिलाल अग्रवाल नोटेरी की प्रमाणित प्रति भी नहीं दे रहे। शिकायतकर्ता के अनुसार, पटवारी और तहसील के अफसरों ने मिलकर यह फर्जीवाड़ा कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री व नामांतरण करवाया है। दूसरी तरफ, जिस जाहर सिंह कुशवाह पर महिला आरोप लगा रही है, वह कलेक्टरेट की जनसुनवाई में पहुंचा और जमीन का नामांतरण होने पर जिला प्रशासन का आभार जताया।
कलेक्टरेट में हुई जनसुनवाई में 162 लोग शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें उत्तमपुरा के 20 से अधिक परिवार भी थामिल थे, जिन्होंने बताया कि उत्तमपुरा-सिंघल बस्ती के बीच रेलवे लाइन के काम के कारण जलभराव हो गया है। मुख्य रास्ता कीचड़-पानी से बंद होने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में उत्तमपुरा-सिंघल बस्ती के बीच फुट ओवर ब्रिज बनवाया जाए, जिससे इस समस्या का समाधान हो।
देवगढ़ थाना क्षेत्र के गुढ़ा चंबल गांव निवासी महेश पुत्र मेहताब सिंह सिकरवार और अंकुश सिकरवार एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में पहुंचे और बताया कि देवगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव के आनंद सिंह सिकरवार ने यह फर्जी मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार आनंद के स्वजन पूर्व डकैत रहे हैं, इसी प्रभाव व दबंगई के कारण उन पर आनंद सिकरवार नाम के युवक पर फायरिंग व गोली मारने जैसा झूठा केस दर्ज करवा दिया, जिसकी जांच हो तो पूरा मामला सामने आ जाए।