नईदुनिया, मुरैना। मुरैना जिले के अंबाह से एक हैरान कर देने वाला अपहरण का मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को अगवा कर लिया गया और उसके बदले 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
घटना अंबाह की रूपाहटी पंचायत के अंतर्गत अमरपुरा गांव की है। यहां रहने वाला 16 वर्षीय छात्र भूपेंद्र शर्मा 28 जुलाई को अपने घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब छात्र के जीजा पीयूष शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अनजान यूज़र से वीडियो कॉल आया। कॉल पर बात कर रहे व्यक्ति ने दावा किया कि भूपेंद्र दो दिन से उनके कब्जे में है और उसकी रिहाई के बदले 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। साथ ही धमकी भी दी गई कि अगर पुलिस को जानकारी दी गई तो वे भूपेंद्र की हत्या कर देंगे।
अपहरणकर्ताओं ने छात्र की एक तस्वीर भी भेजी है, जिसमें उसके हाथ बंधे हुए हैं और सिर पर पट्टी बंधी है। यह तस्वीर देखकर परिजनों की चिंता और भय और भी बढ़ गया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया के जरिए अपहरणकर्ताओं की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम अकाउंट की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि कॉल कहां से किया गया था।
फिलहाल पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि परिजनों को डरने की जरूरत नहीं है और वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि छात्र को सुरक्षित वापस लाया जा सके। आसपास के गांवों और स्कूल के रास्ते की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
छात्र के माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द भूपेंद्र को सुरक्षित वापस लाया जाए। पूरे गांव में तनाव का माहौल है और लोग बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं।