नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना: बागचीनी थाना क्षेत्र के बदरपुरा में सोमवार की देर रात हुई हत्या का खुलासा हो गया है। 19 साल की मलिष्का कड़ेरा की हत्या दादा ने ही की थी। मलिष्का रिश्ते में मामा से शादी करने को अड़ी थी। इस बात पर दादा को इतना गुस्सा आया कि पोती के सिर में तीन गोलियां मार दीं। घटना में पिता की भूमिका भी संदिग्ध है। पुलिस ने 68 साल के दादा को पकड़ लिया है।
बता दें, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बदरपुरा गांव निवासी माखन कड़ेरा, पत्नी और 19 साल की बेटी मलिष्का के साथ सोमवार को ससुराल बालेरा गांव में तेरहवीं में शामिल होने गया। रात में लौटते समय रास्ते में मलिष्का की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतका के पिता और दादा ने अलग-अलग लोगों पर हत्या के आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी के ऑफिस पहुंची एसआईटी, गुमराह कर रहे कर्मचारी को फटकारा, बोले- ये हवाला का अड्डा
पुलिस की जांच में घटनास्थल पर तीन-चार मोबाइल सक्रिय दिखे। इनकी जांच हुई तो एक नंबर मृतका के दादा का निकला। इसके बाद सख्ती से पूछताछ हुई तो सरनाम टूट गया और पोती की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मलिष्का अपने चाचा देवेंद्र के साले सूरज से प्रेम करती थी, उससे शादी करना चाहती थी। मलिष्का के फोन में सूरज का फोन नंबर पतिदेव के नाम से सेव था। चूंकि सूरज रिश्ते में मामा लगता था, इसीलिए दादा को इसे लेकर घोर आपत्ति थी। मलिष्का की शादी की तैयारी परिवार कर रहा था, जिसके लिए वह राजी नहीं थी। इसलिए दादा सरनाम ने हत्या की योजना बनाई। जांच में सामने आया कि जब दादा सरनाम ने मलिष्का को तीन गोलियां मारीं, तब पिता माखन वहां खड़ा था लेकिन उसने कोई विरोध नहीं किया।
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: नाबालिग से Social Media पर दोस्ती कर किया दुष्कर्म, डिलीवरी के बाद खुला मामला
इस पूर घटना क्रम को लेकर मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया कि मलिष्का की हत्या उसके दादा सरनाम ने की है। हत्या के समय मृतका के माता-पिता साथ थे, पिता माखन ने हत्या का कोई विरोध नहीं किया, उल्टा हत्या के बाद दूसरे लोगों को फंसाने के लिए पुलिस को गुमराह किया। पिता पर हत्या की योजना में शामिल होने और साक्ष्य मिटाकर पुलिस को गुमराह करने की धाराओं में केस दर्ज करने के लिए डीपीओ से सलाह ले रहे हैं।