मंदिर की सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा पक्का मकान
फोटो, 45ए-मंदिर के बगल से बनाया जा रहा पक्का मकान। बानमोर। कस्बे में सरकारी जमीनों पर कब्जा कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब यहां मंदिर से जुड़ी सरकारी जमीनों पर भी भू-माफिया की नजर पड़ गई है। कस्बे के वार्ड क्रमांक 8 में शीतला माता मंदिर की सरकारी जमीन पर पक्का मकान बनाकर कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 03 Oct 2020 04:06:37 AM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Oct 2020 04:06:37 AM (IST)

फोटो, 45ए-मंदिर के बगल से बनाया जा रहा पक्का मकान।
बानमोर। कस्बे में सरकारी जमीनों पर कब्जा कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब यहां मंदिर से जुड़ी सरकारी जमीनों पर भी भू-माफिया की नजर पड़ गई है। कस्बे के वार्ड क्रमांक 8 में शीतला माता मंदिर की सरकारी जमीन पर पक्का मकान बनाकर कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर तक से शिकायत की है, लेकिन निर्माण को रोकने की कार्रवाई नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि कस्बे के शीतला मंदिर से सरकारी जमीन जुड़ी हुई है। इस जमीन पर पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग मकान बनाकर कब्जा करने की फिराक में हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील से लेकर कलेक्टर तक से की है। ग्रामीण भगवान सिंह जाटव, मुंशी, नंदकिशोर जाटव, भूरा जाटव तथा ख्याली जाटव ने बताया कि प्राचीन शीतला मंदिर पर हर साल वार्षिक मेला लगता है, जो इसी जमीन पर लगता था। अब इस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। हजारों लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। इस संबंध में हर जगह शिकायत की, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जमीन को मुक्त कराने के लिए प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी।