Morena News: बानमोर में ट्रेन की चपेट में आया गोवंशों का झुंड, 12 मवेशियों की मौत
मुरैना के बानमेर में बेसहारा गायों का झुंड अचानक ट्रेक पर पहुंच गया। इसी बीच किसी ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हुई।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 29 Feb 2024 11:48:37 PM (IST)
Updated Date: Thu, 29 Feb 2024 11:48:37 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आया गोवंशों का झुंडHighLights
- ट्रेन की चपेट में आया गोवंशों का झुंड
- हादसे में एक दर्जन गांव की मौत हो गई
- बालाघाट में गौवंश से भरा एक ट्रक पलटा
मुरैना। बानमोर के रेलवे ट्रेक पर गुरूवार की सुबह एक बेसहारा गोवंश का झुंड तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में एक दर्जन गांव की मौत हो गई। सुबह इस हादसे की जानकारी गोसेवकों को मिली तो यहां पहुंचे गोसेवकों ने ट्रैक पर बिखरे शवों को उठवाया। इसके बाद उन्हें दफन कराने की कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार बेसहारा गायों का झुंड अचानक ट्रैक पर पहुंच गया। इसी बीच किसी ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हुई। गोसेवकों ने मौके पर पहुंचकर नगर परिषद को सूचना दी। जहां से जेसीबी और अन्य वाहनों को बुलाया गया। इसके बाद सभी 12 गायों के शवों को ट्रेक से हटवाकर इन्हें विधि विधान से जमीन में गढ़वाया, जिससे कोई जानवर इन गायों के शवों को न खींचे।
बालाघाट में गौवंश से भरा एक ट्रक पलटा
वहीं गुरुवार को ही बालाघाट के कटंगी से बोनकट्टा मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। ग्राम कटेधरा में पंचायत भवन के पास मोड़ाई में गौवंश से भरा एक ट्रक पलट गया, जिससे 18 नग गौवंश (बैल) की मौके पर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ट्रक में 60 से अधिक गौवंश थे। संभावना है कि मवेशियों को महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाया जा रहा था।