मुरैना (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर-श्योपुर नैरोगेज ट्रैक पर अब तक सुमावली तक चल रही मेमू ट्रेन का विस्तार हुआ और यह ट्रेन शनिवार को जौरा पहुंची। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। विधानसभा अध्यक्ष भी ग्वालियर से जौरा तक ट्रेन में सफर करके पहुंचे, इस दौरान हर स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन का फूल बरसाकर स्वागत किया।
ग्वालियर-श्योपुर नैरोगेज ट्रेन की जगह ब्राडगेज ट्रेन का ट्रैक तैयार हो रहा है। अभी तक ट्रैक ग्वालियर से कैलारस तक बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन दो अक्टूबर 2023 से मेमू ट्रेन ग्वालियर-सुमावली के बीच चल रही थी। शनिवार को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से कुछ घंटे पहले ही इस ट्रेन का विस्तार हुआ और सुमावली की जगह ट्रेन का फेरा जौरा तक बढ़ा दिया गया। इस दौरान तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के शिखर को छू रहा है। मेमू ट्रेन के जौरा तक विस्तार होने से यहां के लोगों का ग्वालियर तक सफर आसान और सस्ता रहेगा।
मेमू ट्रेन चलने से जौरा से ग्वालियर का सफर आसान हो जाएगा। फिलहाल यहां से लोगाें को ग्वालियर जाने तक यात्री बसें ही साधन हैं, जो ढाई से तीन घंटे का समय लेती हैं। लेकिन मेमू ट्रेन से यह सफर दो घंटे में पूरा होगा।
रेलवे द्वारा बताई गई समयसारिणीके अनुसार जौरा के लिए ग्वालियर से पहली ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी जो सुमावली होकर दो घंटे में सुबह 8 बजे जौरा आएगी। 8:25 पर यह ट्रेन वापिस ग्वालियर रवाना होगी और 11:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इसके बाद ग्वालियर से 11:15 बजे ट्रेन जौरा निकलेगी जो दोपहर 1:15 बजे जौरा पहुंचेगी। ग्वालियर से जौरा के लिए अंतिम ट्रेन 4:25 बजे और जौरा से ग्वालियर के लिए अंतिम ट्रेन 7:20 पर रहेगी।