Morena Poisonous Liquor: मुरैना में जहरीली शराब से तीन और मौत, मृतकों की संख्या 24 हुई
मुरैना में जहरीली शराब पीने वाले तीन और लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई। ...और पढ़ें
By Prashant PandeyEdited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 14 Jan 2021 09:44:58 AM (IST)Updated Date: Thu, 14 Jan 2021 01:54:50 PM (IST)

मुरैना, Morena Poisonous Liquor। मुरैना में जहरीली शराब पीने वाले तीन और लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई। रमेश पिला चिलोई वाल्मिक(40), कैलाश पिता रामसहाय वाल्मिक(60) और पंजाब पिता किशन सिंह किरार(60) ने दम तोड़ दिया है। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए। पंजाब सिंह किरार छैरा मानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह किरार के बड़े भाई हैं। शराब कांड की जांच करने के तीन सदस्यीय अधिकारियों का दल मानपुर गांव पहुंचा, यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से र्चा की। इस दल में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, एडीजीपी ए सांई मनोहर और डीआईजी मिथलेश शुक्ला शामिल हैं।
उधर कल बुधवार को जहरीली शराब कांड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई की। मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजानिया को हटा दिया। जौरा एसडीओपी सुजीत भदौरिया और आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार निगम समेत बागचीनी थाने के पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया है। वहीं जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला बुधवार को भी नहीं रुका। मुरैना और ग्वालियर के अस्पतालों में मंगलवार देर रात से बुधवार देररात तक 7 और लोगों ने दम तोड़ दिया था। आइजी व कमिश्नर ने अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती जहरीली शराब कांड के आरोपित पप्पू पंडित से पूछताछ की।
![naidunia_image]()
जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला सोमवार दोपहर से शुरू हुआ और मंगलवार देर रात तक 15 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद मुरैना जिला अस्पताल में 22 वर्षीय विकास पुत्र कोकसिंह अर्गल निवासी बिलैयापुरा, 55 वर्षीय कालीचरण पुत्र रामस्वरूप कुशवाह निवासी छिछावली, 50 वर्षीय पवन पुत्र गोकुलचंद राठौर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और 50 वर्षीय दीपक पुत्र रामहेत शर्मा निवासी हड़बांसी ने दम तोड़ा। उधर, जेएएच में भर्ती 45 वर्षीय रामजीलाल पुत्र लालाराम राठौर, 30 वर्षीय कमल पुत्र धीरेंद्र किरार दोनों निवासी मानपुर पृथ्वी गांव ने दम तोड़ा। मुरैना जिला अस्पताल में मंगलवार की रात में तबीयत खराब होने के बाद 10 लोग आए, दो को ग्वालियर रेफर किया गया है। उसमें से पंजाब सिंह की में मौत हो गई।