नईदुनिया न्यूज, मुरैना। बानमोर कस्बे से दो किमी दूर स्थित नयागांव में रविवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोरों ने अलग-अलग कमरों में सो रहे पति पत्नी के कमरों की कुंडी डाली, इसके बाद पूरे घर को खंगाल डाला। चोर घर से नकदी व जेवर समेट ले गए है। चोरी का पता सुबह चार बजे तब लगा जब पति लगा। पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक नयागांव निवासी सिरनाम सिंह राजपूत अपने घर के एक कमरे में थे, दूसरे कमरे में उनकी पत्नी रजनी सो रही थी।
रात के समय चोर घर का मैनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। पहले तो सरनाम के कमरे की कुंडी डाली, वहीं दूसरी तरफ रजनी को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद घर के अंदर की अलमारियां, बेड हर जगह खंगाल डाली। सुबह चार बजे सरनाम की आंख खुली तो देखा बाहर से कुंडी है। बगल की खिड़की से हाथ डालकर सरनाम ने कुंडी खोली, इसके बाद पत्नी को देखा तो वह बेसुध स्थिति में थी। इसके बाद उसने मोहल्ले के लोगों व पुलिस को बताया। अंदर अलमारी के गेट टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था।
सरनाम के मुताबिक चोर उसके घर से 20 तोले सोने के जेवरात तथा एक लाख रुपये नकदी चुरा ले गए हैं। सरनाम का बेटा सातवीं पुलिस बटालियन भोपाल में पदस्थ है। जिस पर उसकी पत्नी दीपा के गहने भी घर में रखे हुए थे उन्हें भी चोर ले गया है। चोर चार अंगूठी, दो मंगलसूत्र चार सोने चूड़ी, एक लौंग तथा एक सोने का हार, दो जोड़ी कानों की झुमकी, आधा किलो चांदी के पायल तथा अलमारी में रखें एक लाख रुपये ले गए। घटना की सूचना मिलने पर बानमोर पुलिस एसडीओपी अनिल कुमार मडराह तथा टीआइ अमित भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां स्निफर डाग के जरिए बदमाशों की पड़ताल शुरू की।
इसे भी पढ़ें... Bhopal News: लिव-इन से अनुबंध और अब जेल! ट्रक ड्राइवर पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप