मुरैना में स्क्रैप टायरों से भरे कंटेनर में लगी भीषण आग, मौके पर जलकर खाक हुआ ट्रक
MP News: केबीएल फैक्ट्री के सामने जरेरुआ रोड पर स्क्रैप टायरों से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि चलते वाहन में बिजली के तार लग जाने ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 15 Nov 2025 03:07:09 PM (IST)Updated Date: Sat, 15 Nov 2025 03:07:09 PM (IST)
स्क्रैप टायरों से भरे कंटेनर में लगी भीषण आग।HighLights
- स्क्रैप टायरों से भरे कंटेनर में लगी भीषण आग।
- जरेरुआ रोड पर जलकर खाक हुआ ट्रक।
- आग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। केबीएल फैक्ट्री के सामने जरेरुआ रोड पर स्क्रैप टायरों से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि चलते वाहन में बिजली के तार लग जाने से आग भड़क गई।
कंटेनर स्क्रैप लोहगढ़ के पास बनी टायरों की फैक्ट्री की ओर जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही वाहन में आग धधक उठी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन टायरों में हुई तेज लपटों के कारण वे सफल नहीं हो सके। आग की गर्मी से गाड़ी के कई टायर भी फट गए। और देखते ही देखते आग ने पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जब एक अन्य गाड़ी में आग लग गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इंडस्ट्रियल एरिया होने के बावजूद यहां आग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं, जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।