नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में 27 जून की दोपहर नर्सिंग छात्रा की निर्मम तरीके से की गई हत्या का वीडियो मंगलवार को सामने आया। आरोपी 22 वर्षीय अभिषेक कोष्ठी चाकू लेकर अस्पताल परिसर में पहुंचा और यहां बैठी 18 वर्षीय नर्सिंग छात्रा संध्या चौधरी को पीटने लगा। देखते ही देखते उसने युवती को जमीन पर गिराकर उसके गले को चाकू से रेतना शुरू कर दिया।
आरोपित लगभग 10 मिनट तक सरेआम वारदात को अंजाम देता रहा और अस्पताल में मौजूद कई सारे लोग व डॉक्टर मूक बने देखते रहे। इस दौरान बनाए गए वीडियो में आरोपित युवक युवती का गला रेतने के साथ ही खुद के गले पर भी वार करता दिख रहा है। युवती वारदात के समय फर्श पर पड़ी तड़पती रही पर उसे किसी ने नहीं बचाया। वारदात को इतने क्रूर तरीके से अंजाम दिया कि वीडियो देखने वाले भी सिहर उठे। खुद के गले पर भी किए वार बहुप्रसारित वीडियो में आरोपित युवक स्वयं के गले पर भी वार करते दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- Indore में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, 3 गंभीर...देर रात ड्राइव पर निकले थे युवक
दरअसल, उसने नर्सिंग छात्रा को अंधे प्रेम में अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, यह एकतरफा प्रेम था, युवती उससे संपर्क नहीं रखना चाहती थी। दिनदहाड़े हुई वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक अस्पताल परिसर से भाग निकला और लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे या देखते रहे। जब आरोपित छात्रा का गला काट रहा था तो एक महिला पास से गुजरी और बाकी का स्टाफ कुछ दूरी पर खड़ा होकर तमाशा देखता रहा। चौंकाने वाली बात रही कि किसी ने वारदात की सूचना तक पुलिस को नहीं दी।