अमेरिका और योरपीय देशों के नागरिकों ने कहा
नीमच। नईदुनिया प्रतिनिधि
नीमच के आध्यात्मिक गुरु गोपाल नायक के मात्र 32 साल की उम्र में अब तक 150 से अधिक शोध पत्र अमेरिका सहित अन्य देशों के साइंस जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी प्रतिभा का ही असर है कि आज हजारों किलोमीटर दूर से केवल उनसे मिलने के लिए अमेरिका और योरपीय देशों के नागरिक स्वयं के खर्च पर नीमच आए हैं।
यह जानकारी त्रिवेदी ग्लोबल इंक की सीईओ एलिस ब्रेंटन ने दी। वे एक निजी होटल में उन्होंने बताया कि इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड एवं केम्ब्रिज जैसे बड़े विश्वविद्यालयों में आध्यात्मिक गुरु नायक के शोध पत्र का अध्ययन किया जा रहा है। यह उनकी प्रतिभा का ही असर है कि आज हजारों किलोमीटर दूर से केवल उनसे मिलने के लिए अमेरिका और योरपीय देशों के 52 नागरिक स्वयं के खर्च पर नीमच आए हैं।
हवन में हुए शामिल विदेशी नागरिक
अमेरिका और योरपीय देशों का 52 सदस्यीय दल सोमवार को हवन में शामिल हुआ। विकास नगर विस्तार स्थित आध्यात्मिक गुरु गोपाल नायक के निवास पर हुए हवन में दल के सदस्यों ने शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शाम 5 बजे दल के सभी सदस्य शिक्षक कॉलोनी निवासी सरला सहारिया के निवास पर पहुंचे। इस स्थान पर आध्यात्मिक गुरु महेंद्र कुमार त्रिवेदी ने 10 साल रहकर आराधना की थी। दल के सभी सदस्यों ने उस स्थान को देखने की इच्छा जाहिर की। इसी के चलते 52 सदस्यीय दल सोमवार शाम शिक्षक कॉलोनी पहुंचा। यहां दल के सदस्यों ने सरला सहारिया का पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत भी किया।
फोटो-
17एनएमएच-33, कार्यक्रम को संबोधित करते आध्यात्मिक गुरु।
17एनएमएच-34, कार्यक्रम में मौजूद 52 सदस्यीय दल।
------------
14 गांव के 287 किसानों ने सौंपी अफीम
-केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय पर तौल जारी
नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय पर अफीम का तौल जारी है। सोमवार को 14 गांवों के 287 किसानों ने अफीम का तौल कराया। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय पर नीमच और जावद क्षेत्र के किसानों को तौल किया जा रहा है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों की मानें तो नीमच व जावद क्षेत्र के किसानों का तौल 22 अप्रैल तक चलेगा। जिले के सिंगोली व मनासा में भी अफीम का तौल जारी है।
फोटो-
17एनएमएच-35, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय पर अफीम का तौल कराते किसान।
------------