नीमच में पान मसाला के पाउच में एमडी ड्रग्स का काला खेल, पीजी कॉलेज के पास से दो तस्कर गिरफ्तार
जिला मुख्यालय पर पान मसाला के पाउच में एमडी ड्रग्स का काला कारोबार किया जा रहा था। नीमच सिटी पुलिस ने सूचना पर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 36 ग्राम एमड ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 29 Dec 2025 10:34:03 PM (IST)Updated Date: Mon, 29 Dec 2025 10:34:03 PM (IST)
पीजी कॉलेज के पास से दो तस्कर गिरफ्तारनईदुनिया प्रतिनिधि, नीमच। जिला मुख्यालय पर पान मसाला के पाउच में एमडी ड्रग्स का काला कारोबार किया जा रहा था। नीमच सिटी पुलिस ने सूचना पर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 36 ग्राम एमडी ड्रग्स, मोटर साइकिल, पाउच सहित अन्य सामान जब्त किया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपित पूर्व से नीमच कैंट पुलिस की गिरफ्त में है।
नीमच सिटी टीआइ पुष्पा सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनासा रोड स्थित पीजी कॉलेज और मनासा नाका सहित आसपास के क्षेत्र में सचिन नाम का युवक पान मसाला के पाउच में मिलाकर एमडी ड्रग्स बेच रहा है।