पन्ना में नाबालिग से दो बार दुष्कर्म, वन स्टॉप सेंटर ने पीड़िता को आरोपियों के ही घर भेजा
दुष्कर्म के मामले में पन्ना जिले की बाल कल्याण समिति, वन स्टॉप सेंटर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में बाल कल्याण समिति ने नियमों को ताक पर रखकर पीड़िता को ही आरोपित के घर भेज दिया, जहां उसके साथ दोबारा दुष्कर्म हुआ।
Publish Date: Thu, 07 Aug 2025 02:22:33 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Aug 2025 02:22:33 AM (IST)
पन्ना में नाबालिग से दो बार दुष्कर्मनईदुनिया प्रतिनिधि पन्ना। दुष्कर्म के मामले में पन्ना जिले की बाल कल्याण समिति, वन स्टॉप सेंटर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में बाल कल्याण समिति ने नियमों को ताक पर रखकर पीड़िता को ही आरोपित के घर भेज दिया, जहां उसके साथ दोबारा दुष्कर्म हुआ। पन्ना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जीरो पर कायमी करते हुए दुष्कर्म के आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
नाराज परिजन घर पर रखने को तैयार नहीं
पवई थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग को फरवरी 2025 में छतरपुर निवासी आरोपित भगाकर ले गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे छतरपुर के बारीगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। नाबालिग के बयान के आधार पर अपराध दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया। पीड़िता से नाराज परिजन उसे घर पर रखने को तैयार नहीं हुए तो उसे वन स्टाफ सेंटर में भेजा गया।
छूटे आरोपित ने नाबालिग के साथ दोबारा दुष्कर्म किया
पीड़िता फरवरी से मार्च तक वहीं रही। पन्ना की बाल कल्याण समिति ने पीड़िता को आरोपित के स्वजन के ही घर भेज दिया। यहां जमानत से छूटे आरोपित ने नाबालिग के साथ दोबारा दुष्कर्म किया। पन्ना पुलिस अधीक्षक कृष्ण साईं एस थोटा ने बताया कि नाबालिग के बयान दोबारा दर्ज किए गए हैं, जिसमें उसने बताया कि उसके साथ दोबारा दुष्कर्म हुआ है। छतरपुर के बारीगढ़ में इस पूरे मामले पर एफआइआर दर्ज कराई गई है।
इसे भी पढ़ें... रतलाम के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, प्रथम वर्ष के छात्र के बाल काटे