नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। बंजली स्थित शासकीय डाक्टर लक्ष्मीनारायण पांडे चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में बुधवार रात एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दो छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। दो सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र के बाल ट्रिमर से काट दिए। रैगिंग की खबर लगते ही मेडिकल प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीन डॉ. अनीता मुथा, एंटी रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन कराड़े समेत अन्य स्टाफ होस्टल पहुंचा।
इसके बाद औद्योगिक थाना पुलिस भी पहुंची। छात्रावास में हंगामा करने के बाद दोनों छात्र बाइक छोड़कर भाग निकले। बाइक को पुलिस ने चौकी पर रखवाया है। छात्रावास के वार्डन डॉ. देवेंद्र चौहान ने बताया कि गार्ड बिल्डिंग की लाइट चालू करने गया था। इस दौरान एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र अमोलक पांडे और आयुष्मान छात्रावास में घुस गए और प्रथम वर्ष के दो छात्रों के साथ अभद्रता करते हुए एक छात्र के बाल काटे दिए।
अमोलक और आयुष्मान द्वारा इनसे शराब मंगवाने की बात भी सामने आई है। दोनों छात्रों की शिकायत एंटी रैगिंग कमेटी को कर दी गई है। गुरुवार को कमेटी निर्णय करेगी। हालांकि मेडिकल प्रशासन ने रैगिंग के पीड़ित छात्रों के नाम उजागर नहीं किए हैं।
मेडिकल कॉलेज से रैगिंग की जानकारी मिलने के बाद मौके पर टीम पहुंची थी। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
– गायत्री सोनी, थाना प्रभारी
इसे भी पढ़ें... भोपाल में खूनी विवाद : पेट्रोल पहले भरवाने को लेकर चाकू मारकर LLB छात्र की हत्या