नईदुनिया प्रतिनिधि, पन्ना। मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड के अति पिछड़े जिले पन्ना (Panna) में कब किसकी किस्मत चमक जाए और यहां की धरा कब किसे रंक से राजा बना दें या कब किसकी किस्मत चमका दे इसका कोई अंदाज नही लगाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ एक मजदूर माधव आदिवासी के साथ हुआ है। जिन्हें खदान से एक हीरा मिला है (Labour Found Diamond)। अब कुछ ही दिनों में ये सभी लाखों रुपये के मालिक बन जाएंगे।
रत्नगर्भा पन्ना की धरती ने एक मजदूर की खुशियों को दोगुना कर दिया। उसे मंगलवार को हीरा कार्यालय की ओर से पट्टा जारी किया गया था। पट्टा मिलने के बाद उसने खोदाई शुरू कर दी थी। कुछ घंटे में उसे 11.95 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है। हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है।
खनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि हीरापुर टपरियन निवासी माधव आदिवासी ने हीरा खदान क्षेत्र कृष्णा कल्याणपुर (पटी) में अस्थाई पट्टा लिया था। पट्टा मिलने के बाद कुछ ही घंटे में उसके हाथ हीरा लग गया। उसने यह हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है जिसे नीलामी के लिए रखा जाएगा।
पिछले छह माह में हीरों की नगरी पन्ना में 21 बहुमूल्य हीरे मिले हैं। इनका कुल वजन 50 कैरेट 39 सेंट है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि पन्ना की खदानों से लगातार मिल रहे हीरों के कारण इस साल हीरा खदान पट्टे लेने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।