नईदुनिया प्रतिनिधि, रायसेन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रदेश को बड़ी सौगात मिल रही है। रायसेन जिले के उमरिया में 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली रेल हब फार मैन्युफैक्चरिंग इकाई का भूमिपूजन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 अगस्त को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक सुरेंद्र पटवा, रक्षा उत्पाद सचिव संजीव कुमार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार और बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लि) परियोजना अध्यक्ष शांतनु राय आदि मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर परियोजना पर केंद्रित लघु फिल्म, 3डी वाक थ्रू और संयंत्रों के मॉडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। उमरिया में 60 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाली यह परियोजना भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिलों को बड़ा लाभ देगी।
तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और 5 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। मेट्रोपालिटन सिटी के रूप में विकसित हो रहे भोपाल क्षेत्र के लिए यह परियोजना वरदान साबित होगी।