.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। गौहरगंज की दुष्कर्म पीड़िता मासूम बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है। वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में उपचाराधीन है। चिकित्सकों के अनुसार, बच्ची के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वह शारीरिक रूप से अब पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही है। एम्स प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का इलाज संस्थान के पीडियाट्रिक (शिशु रोग) विभाग में चल रहा है। यहां वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों की एक टीम उसकी निरंतर निगरानी कर रही है।
सोमवार को किए गए स्वास्थ्य परीक्षण में उसकी मेडिकल कंडीशन पूरी तरह से स्थिर पाई गई है। अस्पताल प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि यदि स्वास्थ्य में सुधार की यही गति बरकरार रही, तो अगले एक से दो दिनों के भीतर बच्ची को अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दी जा सकती है। फिलहाल एहतियात के तौर पर उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है ताकि किसी भी तरह के संक्रमण या अन्य स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं की आशंका को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
गौरतलब है कि गौहरगंज की इस अमानवीय घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया था। घटना के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एम्स भोपाल लाया गया था। अब उसके स्वस्थ होने की खबर से परिजनों ने राहत की सांस ली है। वहीं, स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी बच्ची की सुरक्षा और स्वास्थ्य अपडेट पर लगातार नजर बनाए हुए है।
इसे भी पढ़ें... पिता संग शराब पी, फिर 6 साल की मासूम से दुष्कर्म किया: रायसेन केस में आरोपित के चौंकाने वाले खुलासे